Asaduddin Owaisi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. हरियाणा की जनता का मानना था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इन नतीजों के सामने सारे एग्जिट पोल फेल हो साबित हो गई. इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. तेलंगाना के विकाराबाद में शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा "बीजेपी को हराने के लिए पुरानी पार्टी को सभी को साथ लेकर चलना होगा".
ओवैसी ने कहा 'हरियाणा का चुनाव पीएम मोदी गलती से जीत गए. कैसे जीते? मैं तो वहां पर था ही नहीं, वरना हमें बी टीम बोलते. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे कई लोगों ने वहां चुनाव लड़ने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा हम बैठकर तमाशा देखेंगे.
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर ओवैसी का तंज
ओवैसी ने कहा, "मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि पार्टी मेरी बात समझने की कोशिश करें. अभी भी समय है, अगर मोदी को हराना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा. आप अकेले कुछ नहीं कर सकते". बीजेपी ने विधानसभा में हैट्रिक लगाते हुए शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के मुताबिक 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी सीटें जीतीं और कांग्रेस 37, जो सरकार बनाने के लिए 46 के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक है
कांग्रेस नेता उदित राज ने किया पलटवार
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने पलटवार करते हुए कहा कि "पूरी दुनिया जानती है कि AIMIM समेत कुछ पार्टियां हैं, जो बीजेपी की आलोचना करती हैं, लेकिन वास्तव में वे उसकी बी टीम हैं". बीजेपी को हर जगह उम्मीदवार नहीं मिलेंगे. इसलिए, हर कोई जानता है कि कौन बी टीम है और कौन नहीं. हमारे लिए इसका जवाब देना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें : 'असदुद्दीन ओवैसी BJP की आलोचना तो करते हैं लेकिन...', AIMIM ने कांग्रेस की हार पर किया तंज, तो बोले उदित राज