Lok Sabha Election 2019: 16वीं लोकसभा का आखिरी सत्र पूरा होने के बाद जल्द ही अगले चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. चुनावी मौसम को देखते हुए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का पार्टियों के साथ जुड़ना कोई नई बात नहीं है. ऐसी मौके के बीच कई मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस असावरी जोशी आज कांग्रेस में शामिल हो रही हैं.


असावरी जोशी मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगी. हालांकि असावरी जोशी लोकसभा या विधानसभा चुनाव लडेंगी या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


असावरी ने मशहूर फिल्म 'ओम शांति ओम' समेत 14 फिल्मों में काम किया है. 1993 में असावरी ने छोटे पर्दे पर जुबान संभालके सीरियल के जरिए डेब्यू किया था. कलर्स टीवी पर आने वाला इंटरनेट वाला लव उनका राजनीति में आने से पहले आखिरी सीरियल है.


असावरी से पहले 'भाबी जी' के नाम से मशहूर और बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है. शिल्पा शिंदे ने कुछ दिन पहले ही संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. ऐसा माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे इस साल होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.


लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा रखती हूं, बाकी वक्त बताएगा: शिल्पा शिंदे