मिजोरम विधानसभा चुनाव: आशीष कुंद्रा होंगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एस बी शशांक की लेंगे जगह
आयोग के सचिव बी सी पात्रा द्वारा जारी अधिसूचना में मिजोरम सरकार के परामर्श पर कुंद्रा को तत्काल प्रभाव से राज्य का सीईओ नियुक्ति किये जाने की जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आशीष कुंद्रा को मिजोरम का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. कुंद्रा मौजूदा सीईओ एस बी शशांक का स्थान लेंगे. आगामी 28 नवंबर को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होगा. आयोग के सचिव बी सी पात्रा द्वारा जारी अधिसूचना में मिजोरम सरकार के परामर्श पर कुंद्रा को तत्काल प्रभाव से राज्य का सीईओ नियुक्ति किये जाने की जानकारी दी गई है.
Ashish Kundra replaces SB Shashank (who was facing protests in the state) as the Chief Electoral Officer (CEO) of Mizoram
— ANI (@ANI) November 15, 2018
बता दें कि त्रिपुरा के पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे मिजोरम के ब्रू समुदाय के मतदाताओं को त्रिपुरा से ही मताधिकार का इस्तेमाल करने की शशांक द्वारा पैरवी करने के मामले में उपजे विवाद के बाद आयोग ने नये सीईओ की नियुक्ति का फैसला किया है. मिजोरम के सामाजिक संगठनों ने शशांक के विरोध में मुहिम तेज कर आयोग से उन्हें पद से हटाने की मांग की थी.
आयोग ने मिजोरम सरकार से नये सीईओ की तैनाती के लिये संभावित नामों की सूची देने को कहा था. राज्य सरकार के सुझाव पर आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुये कुंद्रा की नियुक्ति की है.
राजस्थान: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी कोई मुस्लिम चेहरा नहीं, मैदान में उतारे चार पैराशूट प्रत्याशी
इसके लिये जारी अधिसूचना में आयोग ने स्पष्ट किया है कि कुंद्रा बतौर सीईओ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने के दौरान मिजोरम सरकार के निर्वाचन विभाग के सचिव पद के प्रभार के अलावा कोई अन्य कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे. इस बीच आयोग ने शशांक को अग्रिम आदेश तक चुनाव आयोग से संबद्ध रहने के लिए कहा है.
यह भी देखें