नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कई रैलियां कर रहे हैं और उनके दिए बयानों पर कांग्रेस पलटवार करती रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूक्लियर बम को लेकर दिए बयान पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशाना साधा है.


अशोक गहलोत ने इस बात का उल्लेख किया है कि वो और मोदी सिर्फ चार साल के थे जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश में एटामिक एनर्जी का संस्थान बना दिया था और 1974 में ही भारत न्यूक्लियर एनर्जी वाला देश बन गया था.


अशोक गहलोत ने आज पीएम के बयान के बाद लगातार ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी जी असत्य क्यों बोलते हैं? कहते हैं कि कांग्रेस तो चिल्लाती थी कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, मोदीजी आपको पता नहीं है पहले पाकिस्तान ने नहीं बल्कि पहले हिंदुस्तान ने परमाणु बम का परीक्षण किया है, असत्य बोलकर दुनिया को आप क्यों मूर्ख बनाते हो.



इसके अलावा अशोक गहलोत ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरी उम्र और मोदीजी की उम्र लगभग बराबर है, कुछ महीनो का ही फर्क होगा...मैं और मोदीजी सिर्फ चार साल के थे जब 1954 में अटॉमिक एनर्जी का संस्थान बनाया पंडित नेहरू ने. तब से लगातार रिसर्च करते-करते हमारे देश ने 1974 के अंदर इंदिरा गांधी के ज़माने में पोकरण में पहला भूमिगत परीक्षण किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था
दरअसल आज राजस्थान के बाड़मेर में बीजेपी की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया है. आए दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वो दिवाली के लिए रखा है क्या? हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है.


पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी, कहा- हमने परमाणु बम दीवाली के लिए नहीं बचा रखे हैं


पीएम मोदी बोले- पाकिस्तान अगर पायलट अभिनंदन को नहीं लौटाता तो वह ‘कत्ल की रात’ होती