हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने सीएम पद के लिए जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला का समर्थन करने के बाद एक और बड़ा दांव खेला है. अशोक तंवर ने सिरसा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला का साथ देने का एलान किया है. अशोक तंवर ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सभी सीटों पर जेजेपी का समर्थन नहीं करेंगे.
पिछले महीने प्रदेश कांग्रेस पद से हटाए जाने के बाद अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 16 अक्टूबर को अशोक तंवर ने हरियाणा की ज्यादातर सीटों पर जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात कही. देर शाम उन्होंने ऐलनाबाद पहुंचकर इनेलो महासचिव अभय चौटाला के लिए भी समर्थन बढ़ाने का एलान किया. ऐलनाबाद सीट से अभय चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं.
सिरसा से रहे हैं सांसद
दो दिन पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अशोक तंवर जननायक जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन अशोक तंवर ने कोई पार्टी ज्वाइन किए बिना ही जेजेपी और इनेलो के उम्मीदवारों का समर्थन किया. अशोक तंवर 2009 में हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में अशोक तंवर सिरसा सीट पर रनरअप रहे.
देर शाम ऐलनाबाद सीट पर अभय चौटाला का समर्थन करने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि वह 19 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. जेजेपी और इनेलो को समर्थन किए जाने पर अशोक तंवर को अपनी पत्नी का साथ नहीं मिल रहा है. अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर ने कहा है कि वह आखिरी सांस तक कांग्रेस में ही रहेंगी. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
हरियाणा चुनाव: पति अशोक तंवर के फैसले के साथ नहीं अवंतिका, कहा- आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगी