हरियाणा चुनाव: पति अशोक तंवर के फैसले के साथ नहीं अवंतिका, कहा- आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव में अशोक तंवर ने दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को समर्थन देने का एलान किया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने भले ही जेजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया है, लेकिन उनकी पत्नी अवंतिका तंवर साथ नहीं है. अवंतिका तंवर ने साफ किया है कि वह आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहेंगी और पार्टी का साथ देंगी. वहीं अशोक तंवर ने सीएम पद के लिए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का समर्थन किया.
अंग्रेजी अखबार द ट्रियूबन से बात करते हुए अवंतिका ने कांग्रेस में ही बने रहने की बात कही. उन्होंने कहा, ''जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी निराश हैं. एक पत्नी के तौर पर मैं अशोक तंवर के साथ हूं, पर मेरा उनके राजनीतिक फैसले से कोई लेना-देना नहीं है. अशोक तंवर के कांग्रेस छोड़ने के लिए कौन जिम्मेदार है यह सभी जानते हैं. इस बात के लिए गांधी परिवार को दोष नहीं दिया जा सकता. मैं कांग्रेस को वोट दूंगी. मैं अपने पति के साथ किसी का कैंपेन भी नहीं करने जा रही हूं.''
गांधी परिवार की करीबी हैं अवंतिका
अवंतिका का संबंध पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के परिवार से है. शंकर दयाल शर्मा अवंतिका के नाना थे. 1984 में सिख दंगों के दौरान अवंतिका के माता-पिता की हत्या कर दी गई थी. अवंतिका उस वक्त 6 साल की थीं और तब पूर्व पीएम राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका ख़याल रखा.
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग को मानते हुए कांग्रेस ने पिछले महीने अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था. कुमारी शैलजा को अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज अशोक तंवर ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव के लिए अशोक तंवर ने जननायक जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है. हालांकि अशोक तंवर ने जेजेपी ज्वाइन नहीं की है.
हरियाणा चुनाव: जननायक जनता पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे अशोक तंवर