Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ असम (Assam) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शिकयत दर्ज कराई है. असम बीजेपी (Assam BJP) की महिला मोर्चा की ओर से सोमवार को दिसपुर के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. असम बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंगूरलता देखा ने कहा कि उन्होंने अपने ट्वीट में 'गुजरात से पश्चिम बंगाल' लिखा और हमारे उत्तर-पूर्वी राज्यों का जिक्र नहीं किया, वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं. 


बता दें कि राहुल गांधी ने 10 फरवरी को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि कि हमारे संघ में एक ताकत है.  हमारी संस्कृतियों का संघ. हमारी विविधता का संघ. हमारी भाषाओं का संघ. हमारे लोगों का संघ. हमारे राज्यों के संघ.' इसी ट्वीट में उन्होंने आगे कहा था कि यह संघ 'कश्मीर से केरल और गुजरात से पश्चिम बंगाल तक है.' राहुल के इस ट्वीट के बाद असम, त्रिपुरा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि राहुल गांधी नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को भूल गए.






10 फरवरी को कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, भारत सिर्फ एक संघ से परे है. हम एक गौरवशाली राष्ट्र हैं. भारत को आपके टुकड़े टुकड़े सोच के लिए बंधक नहीं बनाया जा सकता है. क्या राष्ट्र, राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद के साथ आपकी समस्या है? और नमस्ते- बंगाल से आगे, हम पूर्वोत्तर मौजूद हैं.


वहीं, राहुल गांधी पर हमला करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि उनकी अज्ञानता ही इस क्षेत्र से कांग्रेस के सफाए का कारण है. उन्होंने कहा कि प्रचार करने के लिए, राहुल गांधी हमारे सुंदर पूर्वोत्तर राज्यों को भूल गए हैं. अपने परदादा की तरह, उन्होंने हमारे क्षेत्र को बाहर कर दिया? हम भी भारत का एक गौरवशाली हिस्सा हैं. आपकी अज्ञानता पूर्वोत्तर मेंआपकी पार्टी के कुल सफाया का कारण है. 


ये भी पढ़ें- Election 2022: UP में शाम 5 बजे तक 60.4 फीसदी वोटिंग, गोवा में 75% से ज्यादा हुआ मतदान, उत्तराखंड में 59.3% लोगों ने डाले वोट


Punjab Election 2022: पंजाब में पीएम मोदी का कांग्रेस और AAP पर वार, कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कही ये बात