Lok Sabha Elections 2024: हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनाव से पहले कर दी ये भविष्यवाणी, कहा- '2032 तक कांग्रेस में नहीं रहेगा कोई मुस्लिम'
Elections 2024: असम की 14 में से 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों में डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट भी है जहां से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल चुनावी मैदान में हैं.
Himanta Biswa Sarma Attack On Congress: असम लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 तक प्रदेश कांग्रेस में कोई हिंदू नेता नहीं रहेगा. इतना ही नहीं 2032 तक कांग्रेस पार्टी में कोई मुस्लिम कार्यकर्ता भी नहीं बचेगा.
दरअसल, असम की 14 लोकसभा सीटों में से 5 पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे. सीएम सरमा ने मंगलवार (26 मार्च, 2024) को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता सर्बानंद सोनोवाल के नामांकन पर्चा दाखिल कराने के लिए निकाली रैली में शामिल हुए थे. सर्बानंद सोनोवाल असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
'बड़ी संख्या में बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेसी'
मुख्यमंत्री सरमा ने डिब्रूगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में जितने भी फेरबदल हो रहे हैं. उससे तो यही नजर आ रहा है कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में आने से यह कहा जा सकता है कि राजीव भवन में खाली कमरों की भरमार रहेगी, लेकिन उनमें बैठने के लिए पार्टी में कोई नहीं बचेगा. असम में कुछ ऐसा ही माहौल बना रहा है.
'नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री'
असम सीएम सरमा ने यह भी कहा कि जब नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो यह महौल और तेज हो जाएगा. इसके चलते 2032 तक कांग्रेस शून्य पर सिमट कर रह जाएगी.
पहले चरण में इन पांच सीटों पर होगी वोटिंग
असम की जिन 5 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे उनमें डिब्रूगढ़ के अलावा लखीमपुर, जोरहाट, कांजीरंगा और सोनितपुर लोकसभा सीट प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और चुनाव परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 500 रुपये के नोटों की गड्डियों पर सोते दिखे नेताजी, फोटो हुई वायरल