(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड पर बांग्लादेशियों का कब्जा- असम CM का दावा, डेटा का हवाला दे कह दी ये बात!
Jharkhand Election: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि झारखंड में बाहरी लोग आदिवासी महिलाओं को ठगकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी और असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने ने राज्य की मौजूदा सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए इसे सिर्फ एक खास समुदाय के वोट पर निर्भर रहने वाली सरकार करार दिया.
हिमंता बिस्वा सरमा ने भाषण में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 1951 में राज्य की जनसंख्या में हिंदू और आदिवासियों की हिस्सेदारी 91 फीसदी थी, लेकिन अब मुस्लिम जनसंख्या बढ़कर 38 फीसदी हो गई है. इस इजाफे का कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी है, जो झारखंड में कब्जा जमाए बैठे हैं.
“हमारी सरकार आई तो होगी सख्त कार्रवाई”
असम सीएम ने जोर देकर कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो वह घुसपैठियों को झारखंड से बाहर करने का काम करेगी. भाजपा सरकार आने पर घुसपैठियों को "मार-मारकर भगाया" जाएगा. सरमा ने सत्तारूढ़ गठबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस को लगता है कि इन्हीं घुसपैठियों की वजह से उनका वोट बैंक बढ़ेगा, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी.
“आदिवासी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा का संकल्प”
आदिवासी महिलाओं के मुद्दे पर भी असम के मुख्यमंत्री ने सरकार के इरादे स्पष्ट किए. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में बाहरी लोग आदिवासी महिलाओं को ठगकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. सरमा ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि किसी आदिवासी महिला से शादी करने वाले बाहरी व्यक्ति के बच्चों को आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जाएगा.