Assam Election Results 2021: असम में सत्ता वापसी को लेकर सर्बानंद सोनोवाल का बड़ा बयान, कही ये बात
असम विधानसभा चुनावों में एक बार फिर बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है. बीजेपी गठबंधन 75 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 49 सीटों पर आगे है.
नई दिल्लीः असम में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. राज्य में बीजेपी गठबंधन स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रहा है. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. यह सब लोगों के समर्थन की वजह से संभव हो पाया है. असम में बीजेपी गठबंधन की जीत होने के बाद सर्बानंद सोनोवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. पिछली बार भी बीजेपी ने राज्य के विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था.
असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. शाम 5:00 बजे तक बीजेपी गठबंधन को 75 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 49 सीटों पर सिमटता दिखाई दे रहा है. अन्य के खाते में महज 2 सीटें नजर आ रही हैं. राज्य में पिछले दिनों 126 विधानसभा सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान हुआ था. राज्य में बीजेपी ने जोर-शोर के साथ प्रचार किया था.
पिछले चुनाव में बीजेपी ने असम में 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से 60 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 14 सीटें और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने 13 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 सीटें अपने नाम की थीं. एक बार फिर पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है. राज्य में अधिकतर बीजेपी नेता बहुमत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बंगाल में बीजेपी के कई बड़े चेहरे पीछे, अभी तक के रुझानों की पांच बड़ी बातें