Bypoll Results 2023 Winners List: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की इंडिया और सत्तारूढ़ एनडीए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. 5 सितंबर को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच सीधा चुनावी मुकाबला देखने को मिला. वहीं,  8 सितंबर इन सीटों पर वोटों की गिनती हुई, इंडिया या एनडीए गठबंधन! जानिए किस सीट से कौन सी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.


सात सीटों में पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल है. यहां विपक्ष की इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच 2024 से पहले एक बड़ी टक्कर है. जानें इन सीटों पर किस पार्टी के कौन से नेता ने बाजी मारी हैं. 


सात में से 6 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से जीता
सात सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस के चांडी ओमन जीते, त्रिपुरा में धनपुर, बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीती, उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास जीतीं, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत हासिल की और झारखंड की डुमरी सीट पर जेएमएम की बेबी देवी जीतीं हैं. यूपी की घोसी सीट पर सपा नेता सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हरा दिया है. झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत हासिल कर ली है.


त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीट पर बीजेपी को मिली जीत
त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की कर ली है. अल्पसंख्यक बहुल बोक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में सीपीएम के मिजान हुसैन को हराकर बीजेपी के तफ्फजल हुसैन ने जीत दर्ज की है. जबकि त्रिपुरा के धानपुर सीट पर भी बीजेपी के प्रत्याशी बिंदु देबनाथ की जीत हो चुकी है. यहां दूसरे नंबर पर सीपीआईएम के कौशिक चंदा रहे. 


त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी बिंदु देबनाथ को कुल 30017 मत मिलें है, जबकि सीपीआईएम के कौशिक चंदा को 11146 वोट प्राप्त हुए हैं. बीजेपी को सीपीआईएम से कुल 18871 वोट अधिक मिले हैं.  बोक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार तफ्फजल हुसैन को कुल 34146 वोट मिले है, जबकि सीपीएम के मिजान हुसैन को बीजेपी से करीब 4 हजार कम वोट मिला है.


उत्तर प्रदेश के घोसी से सपा प्रत्याशी हैं आगे
उत्तप्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच बड़ा मुकाबला है. घोसी विधानसभा सीट पर कुल 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं वोट डाले थे. यहां बीजेपी के दारा सिंह चौहान का मुकाबला सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह से था. 


घोसी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को भारी मतों के अंतर से मात दी है. नतीजों के मुताबिक, सपा के सुधाकर सिंह कुल 124427 वोटों मिलें हैं. जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81668 वोट मिलें हैं. सपा उम्मीदवार और बीजेपी के प्रत्याशी के बीच कुल 42759 वोटों का अंतर है. 


डुमरी सीट पर किसकी जीत? 
झारखंड के डुमरी सीट पर जेएमएम के बेबी देवी का मुकाबला ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी की यशोदा देवी से हैं. विपक्ष की इंडिया गछठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी इस सीट से एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी से 7 रीउंड की काउंटिंग के बाद से नतीजे तक लीड कर रही थी.  चुनाव के नतीजे में एनडीए कैंडिडेट्स यशोदा देवी को कुल 83164  वोट मिले हैं, जबकि जेएमएम के बेबी देवी ने 100317 मतों के साथ जीत दर्ज की है. दोनों में 17153 वोटों का अंतर है. बता दें कि इस सीट से एआईएमएआई ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अब्दुल मोबीन रिजवी के केवल 3472 वोट मिले है.


उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर कौन जीता?
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. 


चुनाव आयोग की ओर से जारी अंतिम नतीजे के मुताबिक, बीजेपी के पार्वती दास ने बागेश्वर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 33247 मत मिलें हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 30842 वोट मिला है. बता दें यहा दोनों के बीच मतों का अंतर 2405 वोटों की रही है. इस सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग के बाद जीत की घोषणा हुई. 


केरल में किसका पलड़ा भाड़ी
केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू है. यहां AAP पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. चुनाव आयोग के अनुसार, इस सीट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन ने जीत दर्ज की है. 


चांडी ओमन को कुल 80144 वोट मिलें है. जबकि सीपीआईएम के जैक सी थॉमस 42425 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहै हैं. बीजेपी के लिगिन लाल तीसरे स्थान पर हैं उन्हें केवल 6558 वोट मिलें है जबकि आम आदमी पार्टी को मात्र 829 वोटें ही मिल सकी है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.


पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट
बीजेपी ने आतंकी हमले के शहीद जगन्नाथ राय की पत्नी तापसी राय को टिकट दिया है. टीएमसी ने प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है. 


चुनाव आयोग की और से जारी नतिजों में टीएमसी करीब 4 हजार वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार से जीत हासिल की है. टीएमसी प्रत्याशी निर्मल चंद्र रॉय को सबही राउंड की गिनती के बाद कुल 97613 वोट मिले. जबकि बीजेपी की तापसी राय को 93304 मत मिले हैं, यहां सीपीएम के ईश्वर चंद्र रॉय तीसरे  स्थान पर रहे, उन्हें कुल 13758 वोट मिले थे.