Bypoll Results 2022 Live: उपचुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी पस्त, रामपुर में सपा आगे तो मैनपुरी में डिंपल यादव में मारी बाजी
Bypoll Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम आज जारी किए जा रहे हैं. यहां लीजिए मतगणना से जुड़ी हर अपडेट.
LIVE
Background
ByPoll Election Results 2022 Live: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज एक लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इसके अलावा पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम भी आज जारी होंगे. ये विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर हैं.
मैनपुरी सीट पर उपचुनाव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अक्टूबर में निधन के कारण हो रहा है. रामपुर सदर सीट सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी. मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं जबकि मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पूर्व विश्वस्त रघुराज सिंह शाक्य इस सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं.
कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. ऐसे में सीधा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी व उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच है. नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर अप्रैल 2019 में दर्ज एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रामपुर से विधायक आजम खान को तीन साल कैद की सजा दी गई थी जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था.
खतौली में बीजेपी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतार कर इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. वह विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें 2013 के दंगों के एक मामले में जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. रालोद ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है. खतौली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था.
राजस्थान में सरदारशहर सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (77) के पास थी, जिनका लंबी बीमारी के बाद नौ अक्टूबर को निधन हो गया था. कांग्रेस ने शर्मा के बेटे अनिल कुमार को मैदान में उतारा है जबकि पूर्व विधायक अशोक कुमार बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण ओडिशा की पदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. पार्टी ने बिरहा की बड़ी बेटी बर्षा सिंह बरिहा को उपचुनाव में यहां से प्रत्याशी बनाया है.
वहीं छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर जिले में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंधावी का पिछले महीने निधन होने के बाद हो रहा है. कांग्रेस ने यहां से दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंधावी को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी ने यहां से ब्रह्मानंद नेताम को खड़ा किया है. बिहार की कुढ़नी सीट पर जदयू ने मनोज सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. जदयू की गठबंधन सहयोगी राजद के विधायक अनिल कुमार सहनी को विधानसभा सदस्यता के प्रति अयोग्य ठहराए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया...
डिंपल के जीत के करीब पहुंचते ही शिवपाल यादव ने कहा, ''मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.'
डिंपल यादव 90 हजार वोट से आगे
मैनपुरी में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 90 हजार वोट से आगे चल रही हैं. चाचा शिवपाल यादव के क्षेत्र जसवंतनगर में उन्हें निर्णायक बढ़त मिल गई है. अकेले जसवंतनगर से डिंपल 60 हजार वोट से आगे हैं
कुढनी में बीजेपी आगे
कुढनी में जेडीयू और बीजेपी के बीच में कड़ी टक्कर बनी हुई है. बीजेपी को 35569 वोट मिले हैं तो वहीं JDU 36998 वोट के साथ पहले नंबर पर है.
मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी लगातार पीछे
9वें राउंड के बाद रामपुर में...
रामरपुर में नवें राउंड के बाद एसपी के प्रत्याशी आसिम राजा 14,402 से आगे चल रहा हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना 9196 पर हैं. सपा प्रत्याशी आसिम राजा 5,206 वोट से आगे हैं.