Bypolls Election 2024 Live: 11 राज्यों की 33 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुआ मतदान

Assembly Bypolls Election 2024 Live: 13 नवंबर को झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है. 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 13 Nov 2024 06:50 PM
Bypolls Election 2024 Live: वायनाड में हुई 60.79 प्रतिशत वोटिंग

भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक वायनाड में 60.79% मतदान हुआ. 

Bypolls Election 2024 Live: 'बंगाल के बूथ पर बीजेपी की नहीं है मौजूदगी', बोले कुणाल घोष

टीएमसी नेता कुणाल घोष कहते हैं, "राज्य में बीजेपी का कोई संगठन नहीं है. उनके पास बूथ पर मौजूदगी नहीं है. बीजेपी की राजनीति बंगाल विरोधी है. राज्य सरकारों की ओर से बुलडोजर चलाना लोकतंत्र विरोधी है. यह संवैधानिक प्रक्रिया नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को यह याद दिलाया है."

Bypolls Election 2024 Live: 'निष्पक्ष रूप से नहीं हो रहे चुनाव', बंगाल उपचुनाव पर बोले बीजेपी नेता राहुल सिन्हा

पश्चिम बंगाल उपचुनाव पर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "चुनाव निष्पक्ष रूप से नहीं हो रहे हैं. कई जगहों पर लोग मतदान करने में असमर्थ हैं. अगर मतगणना निष्पक्ष रूप से होगी तो मुझे उम्मीद है कि हम चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करेंगे."


बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोहार पर कथित रूप से हमला होने पर उन्होंने कहा, "बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ. इससे पता चलता है कि चुनाव में डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. डर का यह माहौल इसलिए बनाया जा रहा है ताकि लोग वोट देने के लिए बाहर न निकलें."

Bypolls Election 2024 Live: 'लोगों को बीजेपी पर भरोसा', उपचुनाव की वोटिंग को लेकर बोले सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "लोगों को बीजेपी पर भरोसा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य जगहों पर उपचुनाव हैं. मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. चुनाव के नतीजे मतदाताओं पर निर्भर करते हैं." 

Bypolls Election 2024 Live: 'शांतिपूर्ण तरीके से हो रही वोटिंग', बोले टीएमसी नेता उदयन गुहा

पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता उदयन गुहा ने कहा, "मतदान 100% शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. किसी भी पार्टी की तरफ से कोई शिकायत नहीं है. ये लोग कह रहे हैं कि उनके एजेंट को बैठने नहीं दिया गया. ऐसी कोई शिकायत नहीं है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किसी को जाने के लिए कहा. क्या किसी ने देखा है कि बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिह्म को टेप से छिपाया गया है? उन्हें पीठासीन अधिकारी और मीडिया को बुलाकर टेप दिखाना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने टेप हाथ में लेकर लहराया और आरोप लगाया कि पार्टी के चुनाव चिन्ह को टेप किया गया है."

Bypolls Election 2024 Live: कभी था नक्सलियों का गढ़, आज वोटिंग के लिए लगी लंबी कतार

बरगद गढ़वा के यूएमएस हेसातु में वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगीं. यह भीड़ बूढ़ा पहाड़ में लोकतंत्र के एक नए युग के उदय की ओर इशारा कर रही है. दरअसल, यह एरिया कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार यहां मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां लोगों ने पहली बार अपने ही गांव में मतदान किया था. 





Bypolls Election 2024 Live: झारखंड में सुबह 11 बजे तक 299.31 प्रतिशत मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 29.31% वोटिंग हो चुकी है. यहां के खूंटी में 34.12% मतदान हुआ है.





Bypolls Election 2024 Live: सोनापी में नहीं दिखा नक्सलियों की धमकी का असर

प्राथमिक विद्यालय सोनापी में मतदाताओं ने नक्सलियों की धमकी को दरकिनार करते हुए भारी संख्या में मतदान किया. नक्सलियों ने इस इलाके में पोस्टर लगाए और रास्ता रोकने की भी कोशिश की. सुरक्षा बलों ने पोस्टर और रुकावटों को सफलतापूर्वक हटा दिया और सुबह 11 बजे तक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनापी में मतदान केंद्र संख्या 25 पर 60% मतदान दर्ज किया गया.





Bypolls Election 2024 Live: सभी 9 सीटों पर जीतेगी बीजेपी, सपा का होगा सफाया - ब्रजेश पाठक

यूपी में होने वाले उपचुनावों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर जीतेगी, समाजवादी पार्टी का सफाया होगा..."





Bypolls Election 2024 Live: सभी मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए - चंपई सोरेन

झारखंड के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने वोट डालने के बाद कहा, "सभी मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए. गोगो दीदी योजना बहुत फायदेमंद है."





Bypolls Election 2024 Live: वोट डालने पहुंचे अर्जुन मुंडा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा वोट डालने के लिए सरायकेला खरसावां के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.





Bypolls Election 2024 Live: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव

बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत 10 से ऊपर ही रहा है.


वोटिंग प्रतिशत का हाल





















इमामगंज 8. 46
 तरारी 9.3
बेलागंज 9.12
रामगढ़11.35

 


 


 


 

Bypolls Election 2024 Live: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत वोटिंग

झारखंड में सुबह 9 बजे तक ओवरऑल  वोटिंग पर्सेंटेज 13.04% रहा. अगर यहां कुछ प्रमुख सीटों पर नजर डालें तो वहां भी मतदान का प्रतिशत 10 प्रतिशत से ऊपर ही रहा है.


अन्य जगह वोटिंग प्रतिशत





















































































क्रम संख्याजिलावोट प्रतिशत
14 सिमडेगा 15.09%
7   कोडरमा  14.97%
9लोहरदगा14.97%
13सरायकेला-खरसावां 14.62%
6खूंटी14.37%
11 रामगढ़ 14.37%
गुमला13.93%
8लातेहार 13.80%
15 पश्चिमी सिंहभूम13.80%
गढ़वा   13.41%
चतरा13.21%
5   हजारीबाग 13.20%
12  रांची 12.06%
10  पलामू   11.84%
ईस्ट सिंहभूम 11.25%

 

Bypolls Election 2024 Live: उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे - प्रियंका गांधी

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा."





Bypolls Election 2024 Live: उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे - प्रियंका गांधी

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा."





Bypolls Election 2024 Live: उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे - प्रियंका गांधी

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे. मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा."





Assembly Bypolls 2024 Live: आज आपका दिन है, मतदान जरूर करें - प्रियंका गांधी

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने वोटरों से खास अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया आज मतदान करें, यह आपका दिन है, यह आपके लिए अपनी पसंद चुनने और हमारे संविधान की ओर से आपको दी गई सबसे बड़ी शक्ति का प्रयोग करने का दिन है. आइए हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें."

Assembly Bypolls 2024 Live: रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें - अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के पहले चरण के मतदान के लिए लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा, "मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान करें. झारखंड में जनजातीय अस्मिता की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार के लिए बढ़-चढ़कर वोट करें. आज रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.

Assembly Bypolls 2024 Live: मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें - खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए कहा कि हमारे जो साथी पहली बार मतदान कर रहें हैं, उनका हम स्वागत और अभिनंदन करते हैं. सोच-समझकर अपने अधिकारों का निर्वाह करें. मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें.

Assembly Bypolls 2024 Live: विभाजनकारी ताकतों को राज्य से दूर रखना है - खरगे

झारखंड से अपील करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राज्य की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताकतों को राज्य से दूर रखना है. EVM पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि हमें केवल जन-जन का जुड़ाव व भागीदारी सुनिश्चित करने वाली सरकार बनानी है, जनता को बांटने वाली गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार नहीं बनानी है, तभी संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे.

Assembly Bypolls 2024 Live: संविधान को मजबूत करने के लिए जरूर करें वोट - खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज झारखंड में प्रथम चरण की वोटिंग, वायनाड लोकसभा उपचुनाव व 10 राज्यों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, “सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र और संविधान को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट जरूर डालें.”

Assembly Bypolls 2024 Live: कर्नाटक के चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटरों में उत्साह

कर्नाटक के चन्नापटना विधानसभा उपचुनाव में मतदान करने के लिए एक मतदान केंद्र पर लाइन में लगे लोग. एनडीए ने इस सीट पर जेडीएस नेता निखिल कुमारस्वामी को मैदान में उतारा है. वहीं पांच बार के विधायक सीपी योगेश्वर यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.





Assembly Bypolls 2024 Live: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने डाला वोट

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.





Assembly Bypolls 2024 Live: पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे लोग

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के तहत जमशेदपुर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे लोग.





Assembly Bypolls 2024 Live: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग शुरू

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान करने के लिए लोग एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हैं.





Assembly Bypolls 2024 Live: कई बूथों पर मॉक ड्रिल शुरू

झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत कई बूथों पर मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी है.




Assembly Bypolls 2024 Live: चंपई सोरेन पर सबकी नजर

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ झामुमो के गणेश महली हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भाजपा के टिकट पर जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोना राम सिंकू के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव लोहरदगा से आजसू पार्टी की शांति भगत के खिलाफ मैदान में हैं.

Assembly Bypolls 2024 Live: किस दल ने उतारे कितने उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 23 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने क्रमशः 17 और 5 उम्मीदवार खड़े किए हैं. विपक्षी दल भाजपा ने 36 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने क्रमशः 2 और 7 उम्मीदवार खड़े किए हैं.

Assembly Bypolls 2024 Live: झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग

झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होने वाली है. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर. शामिल हैं.

Assembly Bypolls 2024 Live: झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग

झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होने वाली है. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर. शामिल हैं.

बैकग्राउंड

Bypolls Election 2024 Live: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण में 43 सीट पर बुधवार (13 नवंबर) यानी आज मतदान हो रहा है. इसके साथ ही 11 राज्यों की 33 विधानसभा और नांदेड और वायनाड की लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग खत्म हो चुकी है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार किया.


कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान के लिए पात्र हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान होना है उनमें से 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.


पहले चरण में झारखंड की इन विधानसभा क्षेत्रों में हुआ मतदान


कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.


11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव


जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है उनमें राजस्थान की 7 सीटें- झुंझनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर, बिहार की 4 सीटें- रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज, तरारी, मध्य प्रदेश की 2 सीटें- बुधनी, विजयपुर, छत्तीसगढ़ की 1 सीट- रायपुर दक्षिण, पश्चिम बंगाल की 6 सीटें- सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट, असम की 5 सीटें- बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव, सिदली, कर्नाटक की 3 सीटें- चन्नपटना, शिगगांव, संदूर, सिक्किम की 2 सीटें- सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग, गुजरात की 1 सीट- वाव, केरल की 1 सीट- चेलाक्कारा, मेघालय की 1 सीट-  गैम्बर्गर शामिल है. इसके अलावा नांदेड़ और वायनाड की लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.