चंडीगढ़: पंजाब में आज विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मतदान के दौरान राज्य में तकनीकी गड़बड़ी और हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, सत्ताधारी अकाली-बीजेपी गठबंधन और आप के बीच मुकाबला है.


निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ है.' एडीजीपी वी के भावरा ने कहा, 'हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.' पुलिस ने बताया कि संगरूर जिले में सुल्तापुर गांव में आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में दो व्यक्ति घायल हो गए.


पुलिस ने बताया कि तरण तारण जिले में लालू घुमान गांव में एक मतदान केंद्र के बाहर एक अकाली समर्थक ने कथित तौर पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में जगजीत सिंह नाम का एक कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गया.


पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान की पर्ची देने वाली ईवीएम मशीनें बड़ी संख्या में लगायी गई थीं. इन मशीनों में राज्य में मतदान के दौरान तकनीकी गड़बड़ी आई.


निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी मजीठा और संगरूर में मतदान पर्ची देने वाली ईवीएम मशीनों में आई. इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी के सिंह ने बताया कि मशीनों में गड़बड़ी के चलते कई बार मतदान रोकना पड़ा. उन्होंने बताया कि इन मशीनों को अन्य मशीनों से बदला गया.


निर्वाचन विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 2012 के विधानसभा चुनाव में 79 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला था. मतदान के अंतिम आंकड़े का अभी इंतजार है क्योंकि मतदान बूथों के भीतर लाइन में खड़े सभी लोगों को वोटिंग की इजाजत दी जाएगी.