नई दिल्ली: राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार शाम पांच बजे थम गया है. अब 7 दिसंबर को इन दोनों राज्यों में मतदान होगा. राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में 199 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर बीएसपी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया है.


राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये कुल 2,294 उम्मीदवारों में से सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, तो वहीं कांग्रेस ने 195 और बीएसपी ने 190 लोगों को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने 142 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य में 4.77 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.


बता दें कि तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. राज्य के विधानसभा चुनाव में टीआरएस और बीजेपी अकेले ही किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कांग्रेस और तेलुगुदेशम पार्टी के 'पीपल्स फ्रंट' में सीपीआई और तेलंगाना जन समिति भी शामिल हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इस बार आठ उम्मीदवार उतारे हैं.


राजस्थान: सचिन पायलट का एलान- बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस, बीजेपी 50 सीटों के आंकड़े को भी पार नहीं करेगी


चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर सभी पार्टियों ने आरोपों की खूब बौछार की है. पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.


यह भी देखें