अज़ब-गज़ब प्रचार: वोटरों को लुभाने के लिए कहीं कोई कर रहा जूता पॉलिश, तो कहीं ट्रैक्टर की सवारी
मध्य प्रदेश में एक प्रत्याशी को चुनाव चिह्न में जूता मिला तो उन्होंने मतदाताओं को लूभाने के लिए जूता पॉलिश करना शुरू कर दिया. वहीं तेलंगाना में एक प्रत्याशी ने लोगों लोगों को चप्पल बांट कर कहा था कि अगर अपने वादे पूरे ना करूं तो इन्हीं चप्पलों से पिटाई करना.
नई दिल्ली: चुनाव के दौरान वोटर्स को लुभाने के लिए नेता क्या कुछ नहीं करते इसके अलग-अलग उदाहरण हमें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिल रहा है. कहीं कोई प्रत्याशी जूता पॉलिश करता नजर आ रहा है तो कहीं कोई गले में नीबूं-मिर्ची की माला पहने. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय आम जन पार्टी के प्रत्याशी शरद सिंह को चुनाव चिह्न में जूता मिला तो उन्होंने लोगों के जूते पॉलिश करना शुरू कर दिया. उनसे जब इस बात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "कोई भी प्रत्याशी जूते का चुनाव चिह्न नहीं लेना चाहता था. हमने इसे लिया है और हम इसे एक आशीर्वाद में बदल देंगे."
Bhopal: Sharad Singh Kumar from Rashtriya Aamjan Party whose election symbol is a shoe, polishes shoes of people ahead of #MadhyaPradeshElections;says,''it was a free poll symbol that no one was willing to take. We took it & we will turn it into a blessing" pic.twitter.com/DMJG49WcWg
— ANI (@ANI) November 25, 2018
वहीं दौसा विधानसभा से बीजेपी के बागी नेता नंदलाल बंशीवाल पार्टी से टिकट ना मिलने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उनका चुनाव चिह्न ट्रैक्टर है और वो ट्रैक्टर पर बैठकर ही अपना प्रचार करते नजर आ रहे हैं. बंशीवाल खुद ट्रेक्टर चला रहें. वहीं उनके समर्थक ट्रैक्टर में सवार होकर उनके नाम के नारे लगा रहे हैं.
कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इसी तरह सबसे अलग हटकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सिंधिया प्रदेश की जनसभाओं में नींबू-मिर्च की माला पहनकर मंहगाई के मुद्दे पर शिवराज सरकार को लगातार घेर रहे हैं. उनसे जब माला पहनकर सभा करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो संकल्पित हैं और माला उनके गले में है लेकिन मिर्ची शिवराज सिंह चौहान को लग रही है.
कुछ दिन पहले ऐसा ही एक नजारा मंदसौर में देखने को मिला जहां बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया जब गुरुद्वारे के एक समारोह में पहुंचे तो वहां पर रोटी बेलने बैठ गए.
वोट के लिये कुछ भी करेगा। मंदसौर से बीजेपी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया जब गुरुद्वारे में एक समारोह में पहुंचे तो वहां पर रोटी बेलने बैठ गए @abpnewshindi @sangitatewari @IamRajnishAhuja @anandrai177 @rasheedkidwai pic.twitter.com/oYBEBNxCyo
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 23, 2018
पांच राज्यों में होने वाले आम चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशी हर पैंतरा आजमा रहा हैं. तेलंगाना में तो एक प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए सबसे अलग तरीका आजमाया. अकुला हनुमंत नाम के निर्दलीय उम्मीदवार ने घर-घर जाकर लोगों को एक चप्पल बांटी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि अगर जीतने के बाद मैंने अपने वादे पूरे नहीं किए तो मुझे इसी चप्पल से पीटा जाए.
प्रधानमंत्री मोदी के कपड़ों तक पहुंची बातः शरद यादव ने कहा- पीएम रोज 5-6 बार बदलते हैं कपड़े जम्मू कश्मीरः महबूबा मुफ्ती का एलान, राज्यपाल के आदेश के खिलाफ कोर्ट नहीं, जनता की अदालत में जाएंगींAkula Hanumanth, an Independent candidate from Koratla, Telangana hands out slippers to voters, asking them to hit him if he fails to deliver on promises if he is elected. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/cBTXaZwC2R
— ANI (@ANI) November 23, 2018