विधानसभा चुनाव: MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी (संचार) प्रणव झा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सिद्धू का चुनाव प्रचार कार्यक्रम संबंधित प्रदेश कांग्रेस कमेटियों द्वारा जारी किया जाएगा.
![विधानसभा चुनाव: MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे नवजोत सिंह सिद्धू Assembly Election 2018: Navjot Singh Sidhu to campaign for Congress from November 16 विधानसभा चुनाव: MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे नवजोत सिंह सिद्धू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/14111936/sidhu-ji.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारक के तौर पर उतारने जा रही है. सिद्धू कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने की शुरुआत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से करेंगे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार सिद्धू 16, 17 और 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होंगे. इसके बाद वह मध्य प्रदेश और राजस्थान में चार-चार दिन प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी (संचार) प्रणव झा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सिद्धू का चुनाव प्रचार कार्यक्रम संबंधित प्रदेश कांग्रेस कमेटियों द्वारा जारी किया जाएगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में सात दिसंबर को एक चरण में मतदान होगा. तीनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ 11 दिसंबर को आएंगे.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)