सुधांशु त्रिवेदी बोले- कांग्रेस में सीएम पद के लिए एक फूल दो माली हैं, पवन खेड़ा ने कहा- यूपी, हरियाणा में कहां था बीजेपी का चेहरा?
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सीएम पद के लिए एक फूल दो माली हैं. सीएम के चेहरे को लेकर सवाल पूछने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या बीजेपी ने यूपी और हरियाणा में सीएम का चेहरा घोषित किया था?
Rajasthan Shikhar Sammelan: राजस्थान चुनाव पर आधारित एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हिस्सा लिया. दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान पिछले पांच साल में बीजेपी ने राज्य में क्या-क्या काम किये इस पर चर्चा हुई. वहीं हिन्दुत्व की राजनीति पर भी दोनों पार्टियों के प्रवक्ताओं ने एक-दूसरे पर कई तीखे हमले किए. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला किया. हालांकि पवन खेड़ा भी पीछे नहीं रहे और सुधांशु त्रिवेदी को जमकर जवाब दिए.
कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने उठाया सवाल बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सीएम पद के लिए एक फूल दो माली हैं.
सीएम के चेहरे को लेकर सवाल पूछने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या बीजेपी ने यूपी और हरियाणा में सीएम का चेहरा घोषित किया था?
सिद्धू के पाकिस्तान जाने का उठा मुद्दा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विदेश से कैसे बात करनी है ये केंद्र का विषय है, राज्य का विषय नहीं है. खासकर जब पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने वहां जाने से मना कर दिया था तो नवजोत सिंह सिद्धू किस हैसियत से वहां गए थे. वो वहां जाकर खालिस्तान समर्थकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर कहते हैं कि आपत्ति क्यों है? क्या पाकिस्तान जाकर वहां के पीएम की तारीफ ऐसे में करना जब वो देश के पीएम के बदलने की बात कर रहे हों, ठीक है क्या. सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी कहा कि इमरान के हिमायती बनकर सिद्धू पाकिस्तान गये थे.
सुधांशु त्रिवेदी के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि करतारपुर कॉरीडोर के मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू गए क्योंकि उनको बुलाया गया था. उस समय सवाल क्यों नहीं पूछे गए जब पीएम बिना बताए, बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में पहल की थी और उनको इस नाते वहां जाना ठीक था. उन्होंने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान जाकर कोई डील नहीं कर रहे हैं.
बहस के दौरान उठा हिंदुत्व का मुद्दा कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि देश को और हिंदू धर्म को बीजेपी से बचाना है और इसके लिए बीजेपी को हटाना होगा. अगर इस समय इन दोनों के लिए सबसे खतरनाक है तो वो बीजेपी है. देश में जब गोधरा में दंगे भड़के तो केंद्र और गुजरात में बीजेपी की ही सरकार थी. अब ये राम मंदिर की राजनीति करके फिर से धर्म की राजनीति करना चाहते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी तो कांग्रेस को जवाब मिल जाएगा. अब कांग्रेस पार्टी हिंदू मंदिरों का रुख कर रही है. अब ये धर्म की राजनीति कर रहे हैं और सोचते हैं कि जनता को गुमराह कर सकते हैं.
रोजगार को लेकर दोनों ने कहा ये रोजगार के मुद्दे पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि सरकार ने 42 लाख लोगों को नौकरी दी है और इसके साथ-साथ लाखों और नौकरी के रोजगार पैदा करने के लिए सरकार कोशिश कर रही है. युवाओं को रोजगार मिले ये सरकार की बड़ी कोशिशों में से एक है और राज्य के युवाओं को भरोसा करना होगा.
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह फेल है और इस बार युवा इसके खिलाफ बीजेपी को सबक सिखाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि साढ़े चार सालों में अगर पीएम मोदी ने काम किया होता तो उन्हें कांग्रेस का नाम ले लेकर प्रचार करने की जरूरत नहीं पड़ती. बीजेपी पिछले पांच साल का हिसाब नहीं देती और हमसे 70 सालों का हिसाब मांग रही है. पीएम हमेशा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी और नेहरू को लेकर आरोप लगाते रहते हैं तो ऐसे में एक सवाल पूछने पर क्यों परेशान हो जाते हैं?
यहां देखें वीडियो