महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह बड़ी संख्या में मताधिकार का इस्तेमाल करें और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध बनाएं. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों के अलावा देशभर में 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है.


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. भारत के विभिन्न हिस्सों में भी उपचुनाव हो रहे हैं. मैं इन राज्यों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने का आग्रह करता हूं. मुझे उम्मीद है कि युवा बड़ी संख्या में मतदान करेंगे.''


मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ''हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें.'' पीएम मोदी चुनाव के दिनों में मतदाताओं से मतदान की अपील करने के लिए अक्सर ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.





केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. शाह ने कहा, वीरभूमि हरियाणा के विकास के लिए जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार सबसे बड़े अवरोधक हैं. विकासवाद और राष्ट्रवाद के लिए दिया गया आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा. हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासगाथा में भागीदार बनें.


शाह ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की, विकास और गरीबकल्याण को आधार मान छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के स्वप्न को साकार करने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. मैं महाराष्ट्र के अपने भाइयों व बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में एक स्थिर और ईमानदार सरकार बनाये रखने के लिए मतदान अवश्य करें.


यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सीएम फडणवीस और आदित्य ठाकरे समेत दांव पर है इन दिग्गजों की सियासी साख


हरियाणा विधानसभा चुनाव: इन VIP सीटों पर रहेगी सबकी नजर, दिग्गजों के सामने है गढ़ बचाने की चुनौती