महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनावः मोदी सरकार को दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. महाराष्ट्र में जहां देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं तो वहीं हरियाणा में बीजेपी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार चला रही है.


महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने वाले हैं. 24 अक्टूबर को पता चलेगा इन दोनों राज्यों में सत्ता के शिखर पर कौन सी पार्टी बैठती है ? ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर इन दोनों राज्यों के सियासी नब्ज को टटोलने की कोशिश की है. सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी एनडीए गठबंधन महाराष्ट्र में बंपर जीत के साथ वापसी कर रही है. वहीं विपक्ष का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. हरियाणा में बीजेपी भारी बहुमत के साथ वापसी करती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस में चल रही फूट का असर जमीन पर भी दिख रहा है.


महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को में 194 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 86 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है.


महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को 47 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी और अन्य पार्टियों को 14 फीसदी वोट मिल सकता है.



महाराष्ट्र में सीएम की पसंद कौन ?


ओपिनियन पोल में 35 प्रतिशत वोटर चाहते हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से मौका मिले. वहीं 5 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को 7 फीसदी लोग मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं.



हरियाणा में किसे कितनी सीटें


हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी विपक्ष का सफाया करते हुए 83 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं.



किसे कितने फीसदी वोट ?


बीजेपी- 48%
कांग्रेस- 21%
अन्य-31%



हरियाणा में सीएम की पसंद कौन ?


हरियाणा की सत्ता संभाल रहे मनोहर लाल खट्टर राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद बनकर सामने आए हैं. ओपिनियन पोल में जब लोगों से सवाल किया गया कि उनके राज्य में वो किस नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे? तो इस सवाल पर 40 प्रतिशत लोगों ने वर्तमान में राज्य की कमान संभाल रहे मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया.



महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी और शिवसेना मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही है. देवेंद्र फड़णवीस राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल के रूप में है.


हरियाणा


हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं. यहां भी कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है.


(सर्वे में हमने महाराष्ट्र-हरियाणा के 29 हजार 550 लोगों से बात की है. सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है.)


यह भी पढ़ें-


Haryana Assembly Election 2019 Opinion Poll: हरियाणा में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, जीत सकती है 90 में से 83 सीटें


ABP Opinion Poll: क्या महाराष्ट्र के लोग एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस को सीएम देखना चाहते हैं?