महाराष्ट्र: बीजेपी-कांग्रेस ही नहीं 10 से ज्यादा छोटी पार्टियों से भी बने हैं विधायक, जानिए- किसके पास हैं कितनी सीटें?
साल 2014 के मुकाबले इस चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की सीटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है जबकि बीजेपी के सीटों में खासी कमी आई है. शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली है और वह सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. वहीं सहयोगी शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 54 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 44 सीटें गई हैं. साल 2014 के मुकाबले इस चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की सीटों में सबसे अधिक वृद्धि हुई है जबकि बीजेपी के सीटों में खासी कमी आई है.
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थी. उस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लडे़ थे. हालांकि, बाद में शिवसेना बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गई थी.
महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें-
कुल सीटें- 288 बीजेपी- 105 कांग्रेस- 44 शिवसेना- 56 एनसीपी- 54 एआईएमआईएम- 2 बहुजन विकास आघाडी- 3 सीपीआईएम- 1 जन सुराज्य शक्ति- 1 क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी- 1 एमएनएस- 1 पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया- 1 प्रहार जनशक्ति पार्टी- 2 राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1 समाजवादी पार्टी- 2 स्वाभिमानी पक्ष- 1 निर्दलीय- 13
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ी और दोनों दलों के गठबंधन को बहुमत भी मिला. लेकिन शिवसेना ने बीजेपी की कम हुई सीटों के बीच मुख्यमंत्री पद की मांग कर डाली. साफ है कि गठबंधन दलों में काफी खींचतान देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: नागपुर साउथ वेस्ट सीट से लगातार तीसरी बार जीते सीएम फडणवीस, इस बार वोटों का अंतर घटा