Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर की चर्चा
BJP Meeting: प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता सीईसी की मीटिंग में मौजूद रहे.
![Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर की चर्चा Assembly Election 2022 BJP CEC meeting continues in Delhi regarding Himachal assembly elections Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर की चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/48dbf21848185d3b5169bd3284ebf6471666105524707315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) को लेकर मंगलवार (18 अक्टूबर) को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी (PM Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई.
बीजेपी की ओर से अब बुधवार तक हिमाचल प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में हिमाचल चुनाव में सभी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया गया है.
बैठक में ये नेता भी रहे मौजूद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, सुधा यादव, बीएस येदिरुप्पा भी मौजूद रहे.
इन नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस बैठक में मौजूद रहे. इससे पहले उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू करते हुए सोमवार (17 अक्टूबर) को राजधानी में स्थित हरियाणा भवन में बीजेपी की हिमाचल इकाई की कोर समूह की एक बैठक हुई थी.
कब हैं हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव?
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं और इसके लिए मतगणना आठ दिसंबर को होगी. राज्य विधानसभा में बीजेपी के अभी 43 जबकि कांग्रेस (Congress) के 22 सदस्य हैं. बाकी अन्य दलों के भी विधायक हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)