Assembly Election 2022: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में इन लोगों को मिली पोस्टल बैलट से वोट देने की इजाज़त
Assembly Election: चुनाव आयोग ने अधिकृत मीडिया कर्मियों को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलट सुविधा का उपयोग करके मतदान करने की इजाज़त दे दी है.
Journalists can cast their votes through postal ballot: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने अधिकृत मीडिया कर्मियों को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलट सुविधा का उपयोग करके मतदान करने की इजाज़त दे दी है. चुनाव आयोग ने सोमवार को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है. उत्तर प्रदेश में जहां सात चरणों में मतदान होंगे तो वहीं, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. जबकि मणिपुर में दो चरणों में वोटिंग होगी.
चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन में कहा गया कि पत्रकारों सहित 11 क्षेत्रों में अपनी सेवा देने वाले कर्मचारी जो चुनाव के वक्त व्यस्त रहेंगे उन्हें अलग से मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी जाएगी. इन कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट सुविधा का उपयोग करने की सुविधा दी जाएगी.
The Election Commission of India (ECI) has allowed the following persons to exercise their franchise using the postal ballot facility for the upcoming assembly elections in five states. pic.twitter.com/RCs0bks6G8
— ANI (@ANI) January 17, 2022
इन क्षेत्रों के कर्मचारी पोस्टल बैलेट के जरिए डाल पाएंगे वोट
-सूचना और जनसंपर्क विभाग
-स्वास्थ्य विभाग
-पोस्ट विभाग
-ट्रैफिक विभाग
-रेलवे
-बिजली विभाग
-नागरिक उड्डयन विभाग
-उत्तर प्रदेश का मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
-दूरदर्शन
-आल इंडिया रेडियो
-भारत संचार निगम लिमिटेड
ये भी पढ़ें- UP Election: समाजवादी पार्टी की मान्यता खत्म करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, जानिए क्या है मामला
Goa Election: चिदंबरम ने गोवा में AAP को बताया ‘वोट बांटने वाला’, केजरीवाल बोले- रोना बंद कीजिए सर