Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. इस एलान के कुछ दिनों बाद अब पार्टी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दावा किया है कि पंजाब में अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को "सुपर सीएम" का पद मिलेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि सिद्धू ने आगामी चुनावों के लिए चन्नी के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, सिद्धू ने चन्नी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चुने जाने के फैसले पर कोई सवाल नहीं उठाया.
बिट्टू ने आगे कहा कि पंजाब का आम आदमी मुख्यमंत्री चन्नी की जीत के लिए दुआ कर रहा है और चुनाव के दिन 'त्योहार की तरह' मतदान करने निकलेगा. पंजाब का हर गरीब गुरुद्वारों और मंदिरों में चन्नी के लिए प्रार्थना कर रहा है. गरीब कह रहे हैं कि अगर चन्नी सत्ता सरकार सत्ता में लौटती है, तभी हमारे बच्चे पढ़ सकते हैं और मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकते हैं. लोग चन्नी को चुनाव के दिन, त्योहार की तरह वोट देंगे. इसी से बीजेपी और आप के लोग डरे हुए हैं.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बिट्टू ने AAP को RSS की बी टीम करार दिया. बिट्टू ने आगे कहा कि केजरीवाल पंजाब को बांटना चाहते हैं. बीजेपी पंजाब में कहीं नहीं है. केजरीवाल पंजाब को विभाजित करना चाहते हैं, इसका पानी लेना चाहते हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के मामले पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें हवाई मार्ग से आना चाहिए, क्योंकि लोग उनके विरोध में सड़कों पर निकल सकते हैं. बिट्टू ने कहा कि लोगों में कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है. उन्हें अभी भी सड़क मार्ग पर आने से समस्या होगी, क्योंकि उन्होंने एक साल तक पूरे पंजाब को सड़क पर रखा है.