Assembly Election 2022 Live : रिवाबा जडेजा ने साधा AAP पर निशाना, कहा- गुजरात की जनता किसी तीसरे को स्वीकार नहीं करेगी
Assembly Election 2022 Live Updates: कल हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
टिकट मिलने के बाद ही रिवाबा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी लहर बस सोशल मीडिया तक ही है. गुजरात की जनता की तीसरे को स्वीकार नहीं करेगी . इसके अलावा रिवाबा ने कहा कि ग्राउंड पर उनका काम जीरो है. गुजरात की जनता ने दिल से सिर्फ बीजेपी को स्वीकार किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया.
कल बीजेपी ने गुजरात के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी गुजरात चुनावों के लिए बीजेपी की पहली सूची में शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने गुजरात में 46 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.
कल बीजेपी ने गुजरात के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी गुजरात चुनावों के लिए बीजेपी की पहली सूची में शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने गुजरात में 46 और उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं.
गुजरात के खेड़ा जिले में मटर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. सत्ताधारी पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सीट से टिकट नहीं दिया था. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने ट्विटर पर कहा कि केसरीसिंह सोलंकी, जिन्होंने सीट से दो बार चुनाव जीता था, आप में शामिल हो गए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को दोबारा मौका देने की हिमाचल की बारी है. कांगड़ा जिले के सुल्ला निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा, “बीजेपी मणिपुर, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में फिर से चुनी गई और यह हिमाचल में भी खुद को फिर से दोहराएगी.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2022 Live Updates: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया जिसके बाद चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगा दिया. अब कल यानी शनिवार को राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में मतदान एक और पांच दिसंबर को होंगे. राज्य के नतीजे आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही घोषित होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -