Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने abp न्यूज के कार्यक्रम 'घोषणापत्र' में पंजाब के चुनावों को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने दावा किया कि पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी चुनाव जीत रही है. पिछली बार जो गलतियां कीं, उनसे सीखते हुए पंजाब में काम हुआ है. उन्होंने इस दौरान कहा कि पंजाब में कांग्रेस को चन्नी के चेहरे से नुकसान होगा. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर AAP हुई फेल? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि कुछ महीनों में अगर राज्यों का कॉर्डिनेशन नहीं मिलेगा तो दिल्ली के प्रदूषण पर कंट्रोल करना मुश्किल है.


संजय सिंह ने कहा कि वोट बैंक वालों ने बैंक खाली किए हैं और लोगों को दिया कुछ नहीं है. हम इससे यूपी को निकालना चाहते हैं. हम गलत लोगों को चुनेंगे और स्वच्छ राजनीति की बात करेंगे तो ये संभव नहीं हो पाएगा. अयोध्या जमीन सौदे के जरिए क्या आप पॉलिटिक्स कर रहे थे? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि हम जमीन सौदे में हुए घोटाले की बात कर रहे थे. हम घोटाले की बात को जनता के सामने लाना चाहते थे. उस क्षेत्र के कई किसान मिले और उन्होंने ट्रस्ट पर आरोप लगाए. इसके बाद मैंने उन्हें कंफर्म किया. तहसील के अधिकारियों से वेरिफाई करके आरोप लगाया. हमने राम नाम को लेकर कोई राजनीति नहीं की. वहां का मेयर इस मामले का गवाह है. 


मुझे 52 घंटे गिरफ्तार करके रखा गया


संजय सिंह ने कहा कि अजय मिश्रा टेनी के मामले में मैं वहां जा रहा था, लेकिन मुझे 52 घंटे तक गिरफ्तार करके रखा गया. बाद में मुझे छोड़ा. वो क्या था? हिंदू-मुस्लिम तनाव पर क्यों नहीं बोल रहे? यूपी में 28 संतों की योगी राज्य में हुई है ये बात क्यों नहीं हुई? इस पर संजय सिंह ने कहा कि ये गंभीर मामला है, इस पर बात होनी चाहिए. ऐसी जगहों पर मैं गया. मुस्लिमों के मामलों पर हमने बात की. कफील खान के मुद्दे पर हमने बात कही. जिसका भी शोषण हो रहा है, उसकी हमने बात की. 


हिंदू-मुस्लिम तनाव पर क्यों नहीं बोल रहे?


संजय सिंह ने कहा कि धर्मसंसद की घटना से देश में शर्मसार हुआ है. धर्म संसद के पीछे भारतीय जनता पार्टी का तंत्र है. वो देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. संजय सिंह ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बहुत सारे काम हैं. यूपी में सीएम चेहरे के रूप में मैं नहीं हूं. संगठन के लिए बढ़िया काम कर रहा हूं. धार्मिक आयोजनों के नाम पर किसी का जीवन खतरे में नहीं डालना चाहिए. माघ मेले में संत महात्मा आएंगे, उनका जीवन भी खतरे में है. गाइडलाइन के मुताबिक ही इसका आयोजन होना चाहिए.



 


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: गठबंधन का एलान करते हुए Owaisi ने निकाला नया फॉर्मूला, बोले- सत्ता में आए तो 2 सीएम होंगे, 3 डिप्टी सीएम


ये भी पढ़ें-  Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा