Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, पूरा प्रदेश कह रहा है कि बीजेपी आवत है. पीएम मोदी ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा, 'दो दिन पहले रायपुर में जो पैसा मिला है वो सट्टेबाजों का है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनके दुबई वालों से क्या संबंध हैं.'


दो दिन पहले रायपुर में बडी कारवाई हुई है. जो पैसा मिला रहा है वह सटेटेबाजों का है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिये की दुबई वालों से उनके क्या संबंध हैं?
लूट के पैसे से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं? मुख्यमंत्री बौखाला गये हैं और मैदान में उतर गये हैं. इन पैसों के तार उन तक जा रहे हैं. कांग्रेस की प्राथमिकता ही भ्रष्ट्राचार से तिजोरी भरना है. 


'मोदी हर दिन 2-3 किलो गाली खाता है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के नेता मुझको रोज 2 से 3 किलो गाली देते हैं. मैं रोज गाली खाता हूं, लेकिन मोदी गाली से नहीं डरता है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड रही है. कांग्रेस के नेता अपने बच्चों को नौकरी देता है, लेकिन छत्तीसगढ़ ने कह दिया है, 'अब नहीं सहबो बदल के रखबो'. 


'बीजेपी ने बनाया छत्तीसगढ'
पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को बनाया है. दुर्ग के लोगों ने नया रिकॉर्ड बनाने का मन बना लिया है. पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है अबकी बार भाजपा अवात है. बीजेपी कल ही संकल्प पत्र जारी किया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में महिला और युवा को प्राथमिकता दी गई है. कांग्रेस ने गरीबों को लूटने के अलावे कुछ नहीं किया है. पीएम मोदी की रैली से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. 


ये भी पढ़ें: ED के रडार पर भूपेश बघेल, कांग्रेस-बीजेपी में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का खेल, जानिए अब तक किसने क्या कहा