Popular CM Candidates Survey: देश में 2024 में होने वाले आम सभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस की पूरी पकड़ है तो जाहिर है यहां दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा. इसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले एक ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आए है, जिसमें लोगों ने अपने फेवरेट सीएम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 


आईएएनएस-पोल स्ट्रैट ने इन तीनों चुनावी राज्यों में अलग-अलग सैंपल साइज के साथ सर्वे किया है. सर्वे में जनता से राज्य के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया. यह सर्वे इसी महीने 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच हुआ है, जिसमें लोगों ने फेवरेट सीएम के साथ उनके कामकाज को लेकर रेटिंग दिया है. सर्वे के आंकड़ों की मानें तो इन तीनों राज्यों में से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सबसे मजबूत रेटिंग प्राप्त हुआ है. 


छत्तीसगढ़ के सीएम इस रेस में सबसे आगे?
सर्वे में छत्तीसगढ़ की जनता से फेवरेट सीएम कैंडिडेट को लेकर सवाल किया. जिसमें मिले आंकड़े बताते है कि राज्य की जनता मौजूदा मुख्यमंत्री पर अधिक भरोसा जताया है. सर्वे की माने तो 60 प्रतिशत लोगों ने छत्तीसगढ़ के सीएम रेस में कांग्रेस के भूपेश बघेल को सबसे अधिक रेटिंग दिया है. जबकि बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 34 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ दूसरे स्थान पर रहे. सर्वे में भूपेश बघेल के कामकाज को 50 प्रतिशत लोगों ने अच्छा माना है. छत्तीसगढ़ में किए गए इस सर्वे का सैंपल साइज 3672 है. 


मध्य प्रदेश में शिवराज सबसे पसंदीदा सीएम?
मध्य प्रदेश में जब इसी सवाल को लेकर सर्वे किया गया तो लोगों ने बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान को सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उम्मीदवार माना है. सर्वे में राज्य के वर्तमान सीएम शिवराज सिंह को 40 फीसदी वोट मिला है. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 35 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है. 


सरकार के कामकाज के सवाल पर 47 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह के काम से संतुष्ट दिखे वही, 24 प्रतिशत का मानना है कि शिवराज सरकार का कामकाज मिलाजुला के ठीक है. जबकि 29 फीसदी लोगों ने सीएम के कामकाज को खराब बताया है. इस सर्वे का सैंपल साइज 7833 है. 


राजस्थान के लोग किसके समर्थन में हैं?
राजस्थान में इस समय सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. सर्वे में 48 फीसदी लोगों ने सीएम गहलोत के कामकाज को अच्छा बताया है. वहीं, राज्य के लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार के रूप में भी लोगों ने अशोक गहलोत को समर्थन किया है. सर्वे में  38 फीसदी लोगों ने गहलोत को फेवरेट माना है. जबकि बीजेपी की वसुंधरा राजे को 26 फीसदी वोट मिले है. बता दें कि इस रेस में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल है. सर्वे में पायलट को 25 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है. इस सर्वे का सैंपल साइज 6705 है. 


ये भी पढ़ें- दो महीने बाद छत्तीसगढ़, राजस्थान और MP में किसकी बन रही सरकार? इस सर्वे में जनता ने कर दिया साफ