Five State Assembly Election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और केंद्रीय की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा, ''पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियां सही चल रही हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हम पांचों राज्यों में जीत हासिल करेंगे. बीजेपी के लिए सत्ता विरोधी लहर है. लोग महंगाई और बेरोजगारी से नाराज हैं. बीजेपी अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है."
कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "अशोक गहलोत राजस्थान में तो भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रहे हैं. वहां कोई मुद्दा नहीं है. एमपी में शिवराज सिंह चौहान के कारण समस्याएं हैं. लोग उनके खिलाफ हैं. इसलिए, हमें उम्मीद है कि हम सभी पांच राज्यों में अपनी सरकार लाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा.''
विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग-अलग
क्या 5 राज्यों के चुनाव 2024 के आम चुनावों से पहले सेमीफाइनल होंगे? इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं है. हर राज्य के अलग-अलग चुनावी मुद्दे होते हैं, उन्हीं के हिसाब से वोटिंग होती है. लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनावों से अलग होते हैं. पीएम मोदी हर चुनाव में लोगों से उन्हें चुनने के लिए मतदान करने को कहते हैं. पर लोग स्थानीय नेताओं को वोट देते हैं, जिन्होंने उनके लिए और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम किया है.
'भाजपा ने पूरे नहीं किए अपने वादे, लोग परेशान'
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमारे लोग हर जगह काम कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि हम पांच राज्यों में जरूर जीतेंगे. बीजेपी के खिलाफ एक विरोधी लहर भी है, लोग तंग हो गए हैं. बेरोजगारी से लोग परेशान हो गए हैं. भाजपा ने जो वादे किए थे, वे निभाए नहीं. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से लोगों को परेशानी है और लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं.''
'कर्नाटक सरकार को कुछ समय देने की जरूरत'
कर्नाटक के मुद्दे पर खरगे ने कहा कि सरकार को कुछ समय देना चाहिए और चुनाव के लिए किसी सरकार को बदनाम करना अच्छा नहीं है. ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे वहीं चलते हैं जहां बीजेपी कमजोर होती है. ऐसा वर्षों से चल रहे है, जहां भाजपा कमजोर होती है तो आईटी की छापेमारी शुरू करा देती है.
ये भी पढ़ें