Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के चुनावी नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को और मिजोरम के चुनाव परिणाम सोमवार (4 दिसंबर) को आ जाएंगे. चुनाव परिणाम से पहले आए अलग-अलग एग्जिट पोलों के नतीजों ने काफी हद तक तस्वीर साफ भी कर दी है. हालांकि एग्जिट पोल हमेशा सही ही नहीं होते, लेकिन आमतौर पर यह नतीजों के आसपास रहते हैं.
अगर आप इस बार के चुनाव के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो एबीपी-सी वोटर ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को 88-112 सीटें, कांग्रेस को 113-137 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53 सीटें, जबकि बीजेपी को 36-48 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में कांग्रेस को 71-91 सीटें, तो बीजेपी को 94-114 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. तेलंगाना में कांग्रेस को 49-65 सीटें और बीआरएस को 38-54 सीटें मिलने का अनुमान है. मिजोरम में एमएनएफ को 15-21 तो जेडपीएम को 12-18 सीटें मिलने का अनुमान है.
बीजेपी को इन जगहों पर लग सकता है बड़ा झटका
एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो अभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे बड़ा झटका छत्तीसगढ़ में लग रहा है. यहां की विधानसभा छोटी है और पार्टी को उम्मीद थी कि वह करप्शन के मुद्दे को लेकर यहां आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. अधिकतर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिखाया गया है, ऐसे में यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है.
तेलंगाना से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है. यहां कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रही है. दूसरे नंबर बीआरएस रहेगी, लेकिन तेलंगाना में खुद को किंगमेकर साबित करने का टारगेट लेकर चलने वाली बीजेपी 5-7 सीट से ऊपर जाती नहीं दिख रही है.
तेलंगाना में हो सकता है सबसे बड़ा उलटफेर
इस बार सबसे बड़ा उलटफेर तेलंगाना में होता दिख रहा है. यहां राज्य के गठन के बाद से लगातार दो बार से सत्ता में बैठी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को इस बार हार मिलती दिख रही है. यहां कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करने को तैयार है. ऐसा होता है तो यह मौजूदा सीएम और बीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के लिए भी बड़ी हार होगी.
ये भी पढ़ें
'...Melodi', पीएम मोदी संग सेल्फी शेयर कर बोलीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी