Assembly Election 2023 News: चार राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना) के विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. आइए आपको बताते हैं कि सुबह 11 बजे के रुझान के हिसाब से किस राज्य में कौन आगे चल रहा है. एमपी में अभी बीजेपी की सरकार है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है.


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश के 230 सीटों के लिए रुझान आ चुके हैं. सुबह 11 बजे तक के रुझान में बीजेपी 157 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान में अभी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है. अन्य दल को 3 सीट पर बढ़त मिली हुई है. 


छत्तीसगढ़ 


छत्तीसगढ़ की भी सभी 90 सीटों के लिए रुझान आ चुके हैं. सुबह 11 बजे तक के रुझान में बीजेपी 53 सीटों पर आगे है, जो सरकार बनाने की ओर इशारा कर रहा है. कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रुझान में अभी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है. अन्य दो सीटों पर आगे हैं.


राजस्थान


राजस्थान में 199 सीटों के रुझान जारी हो गए हैं. रुझानों में बीजेपी को 112सीटों पर बढ़त मिली हुई है, जबकि कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान में अभी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है. अन्य दल 16 सीट पर आगे हैं, जो किंगमेकर की भी भूमिका निभा सकते हैं.


तेलंगाना


तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक के रुझान में कांग्रेस 68 सीटों पर आगे है, जबकि बीआरएस 38 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 8 बजे के रुझान में 5 सीटों पर आगे है.


बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ था. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. इसके बाद 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों पर और मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान हुआ था. 25 नवंबर को राजस्थान की 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर वोटिंग हुई थी.


ये भी पढ़ें


Rohit Sharma: इस साल महज छक्के और चौकों से रोहित शर्मा ने बना डाले इतने रन, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान