Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना का सियासी मुकाबले के बाद आज तस्वीर साफ हो जाएगी कि सत्ता किसको मिलती है. प्रत्याशियों से लेकर जनता तक सबकी निगाहें अब आज के नतीजों पर है. देर शाम तक सभी विधानसभा सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी. फिलहाल मतगणना का पहला रुझान आ गया है. पहले एक घंटे की काउंटिंग के बाद आइए जानते हैं किस राज्य में कौन पहले रुझान में आगे है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 149 सीटों के पहले रुझान सामने आ चुके हैं. पहले रुझान में बीजेपी 72 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस भी 75 सीटों पर आगे हैं. दोनों की पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अन्य दल 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 72 सीटों के रुझान सामने आए हैं. यहां पहले रुझान में कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 44 सीटों पर आगे है. रुझान में अभी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है. किसी तीसरे दल को इसमें बढ़त नहीं दिखाई दे रही है.
राजस्थान
राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. पहले रुझान में बीजेपी 100 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान में अभी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है. अन्य दलों के उम्मीदवार 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
तेलंगाना
तेलंगाना में 103 सीटों के रुझान आ चुके हैं. पहले रुझान में कांग्रेस 60 सीटों पर आगे है, जबकि बीआरएस भी 33 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य दल 7 सीटों पर आगे हैं.
कब कहां हुआ चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ था. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. इसके बाद 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों पर और मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान हुआ था. 25 नवंबर को राजस्थान की 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें