Election Results 2023 Live: तेलंगाना के नए सीएम के नाम का ऐलान जल्द, आर शाम हो सकता है शपथ ग्रहण
Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में अब सरकार बनाने की कवायद शुरू होगी. यहां BJP के आगे CM का चुनाव बड़ा चैलेंज रहेगा. वहीं, तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का नाम आगे चल रहा है.
LIVE
Background
Election Results 2023 Live Update: चार राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना) में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को मात देकर सत्ता हासिल की है. अब चारों ही राज्यों में सीएम का नाम फाइनल किया जाएगा और फिर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
इन नतीजों में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर जीत मिली है. यहां कांग्रेस के हिस्से में 66 सीटें आईं हैं, जबकि एक सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस ने यहां 35 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 1 सीट जीजीपी के खाते में आई है.
राजस्थान और तेलंगाना के नतीजे
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. इसमें से 115 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी को 3, बसपा को 2, आरएलडी को 1 सीट पर जीत मिली है. 8 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीतने में कामयाब रहे हैं.
आज मिजोरम में हो रही गिनती
वहीं, इन सबके बीच आज (4 दिसंबर) मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की भी गिनती हो रही है और शाम तक ये साफ हो जाएगा कि यहां किसकी सरकार बनेगी. चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को वोट डाले गए थे. राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 फीसदी से ज्यादा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मिजोरम में एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे.
ये भी पढ़ें
Exclusive: एबीपी न्यूज़ से बोले शिवराज सिंह चौहान, 'ये डबल इंजन की सरकार की जीत, मिलकर लड़ा चुनाव'
Election Result 2023: शायद मैं दतिया में लोगों की अच्छी तरह से सेवा नहीं कर सका... - नरोत्तम मिश्रा
दतिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी हार पर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार (4 दिसंबर) को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं दतिया और राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें हमेशा लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. लोगों का फैसला हमेशा सही होता है. शायद मैं दतिया में लोगों की अच्छी तरह से सेवा नहीं कर सका, इसलिए उन्होंने किसी और को चुनने का फैसला किया."
#WATCH | Datia: On his loss from the Datia Assembly constituency, BJP leader Narottam Mishra says "I want to thank the people of Datia and the state. We should always accept the people's mandate. The decision taken by the people is always right. Maybe I could not serve the people… pic.twitter.com/YzPSCi6qiY
— ANI (@ANI) December 4, 2023
Election Result 2023: खरगे जल्द करेंगे तेलंगाना के नए सीएम का ऐलान
तेलंगाना के नए सीएम का ऐलान जल्द हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकते हैं. नए सीएम के आज शाम 8 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण की भी संभावना है.
Election Result 2023: कमलनाथ ने शिवार सिंह को मिलकर दी बधाई
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार (4 दिसंबर) को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की और बीजेपी की जीत की बधाई दी. बता दें कि बीजेपी ने राज्य चुनाव में कुल 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है.
#WATCH | Madhya Pradesh | State Congress president Kamal Nath meets Chief Minister Shivraj Singh Chouhan at his residence in Bhopal.
— ANI (@ANI) December 4, 2023
The party registered a thumping majority in the state election, winning 163 of the total 230 seats. pic.twitter.com/CSTFecTjKC
Election Result 2023: मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं हार जाऊंगा - टीएस सिंह देव
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का कहना है कि, "हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं हार जाऊंगा या कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी. कोई भी इसका अंदाजा नहीं लगा सका कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं बना पाएगी. जितने भी एग्जिट पोल आए, उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया था, लेकिन सभी गलत साबित हुए.''
#WATCH | Surguja: On Congress's loss in Chhattisgarh, Deputy CM T S Singh Deo says, "It was not expected. I did not visualise that I would lose or the Congress party would not come to power in the state...No one was able to guess that Congress would not be able to form its govt… pic.twitter.com/o6MGsvCv6t
— ANI (@ANI) December 4, 2023
Election Result 2023: कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति - डॉ. रमन सिंह
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत पर पार्टी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है कि, "बीजेपी 15 साल तक छत्तीसगढ़ में सत्ता में रही लेकिन कोई हम पर उंगली नहीं उठा सका. बीजेपी जहां भी अपनी सरकार बनाती है, वहां लोगों को एकजुट करती है और मिलकर काम करती है. कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है, भाजपा हमेशा लोगों को न्याय सुनिश्चित करने का रास्ता ढूंढती है.''
#WATCH | Raipur: On BJP's victory in Chhattisgarh, party leader and former CM Raman Singh says, "BJP was in power in Chhattisgarh for 15 years but no one could point a finger at us. Wherever BJP forms its government, it unites the people and works together. Congress does the… pic.twitter.com/zDLdmRQe6R
— ANI (@ANI) December 4, 2023