Election Results 2023 Live: तेलंगाना के नए सीएम के नाम का ऐलान जल्द, आर शाम हो सकता है शपथ ग्रहण

Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में अब सरकार बनाने की कवायद शुरू होगी. यहां BJP के आगे CM का चुनाव बड़ा चैलेंज रहेगा. वहीं, तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का नाम आगे चल रहा है.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Dec 2023 02:31 PM
Election Result 2023: शायद मैं दतिया में लोगों की अच्छी तरह से सेवा नहीं कर सका... - नरोत्तम मिश्रा

दतिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी हार पर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार (4 दिसंबर) को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं दतिया और राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें हमेशा लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. लोगों का फैसला हमेशा सही होता है. शायद मैं दतिया में लोगों की अच्छी तरह से सेवा नहीं कर सका, इसलिए उन्होंने किसी और को चुनने का फैसला किया."





Election Result 2023: खरगे जल्द करेंगे तेलंगाना के नए सीएम का ऐलान

तेलंगाना के नए सीएम का ऐलान जल्द हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकते हैं. नए सीएम के आज शाम 8 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण की भी संभावना है.

Election Result 2023: कमलनाथ ने शिवार सिंह को मिलकर दी बधाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार (4 दिसंबर) को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की और बीजेपी की जीत की बधाई दी. बता दें कि बीजेपी ने राज्य चुनाव में कुल 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है.





Election Result 2023: मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं हार जाऊंगा - टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का कहना है कि, "हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं हार जाऊंगा या कांग्रेस पार्टी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी. कोई भी इसका अंदाजा नहीं लगा सका कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं बना पाएगी. जितने भी एग्जिट पोल आए, उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया था, लेकिन सभी गलत साबित हुए.''





Election Result 2023: कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति - डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत पर पार्टी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है कि, "बीजेपी 15 साल तक छत्तीसगढ़ में सत्ता में रही लेकिन कोई हम पर उंगली नहीं उठा सका. बीजेपी जहां भी अपनी सरकार बनाती है, वहां लोगों को एकजुट करती है और मिलकर काम करती है. कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है, भाजपा हमेशा लोगों को न्याय सुनिश्चित करने का रास्ता ढूंढती है.''





Election Result 2023: राज्यपाल से मिले छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन ने सोमवार (4 दिसंबर) को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की.

Telangana Election Result 2023: तेलंगाना सीएम की रेस में रेवंत का नाम सबसे आगे

तेलंगाना में सीएम की रेस में तीन नाम शामिल हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम रेवंत रेड्डी का है. रेवंत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. साथ ही इन्होंने संगठन को यहां मजबूत करने में काफी काम किया है. इसलिए इनका पलड़ा ज्यादा भारी है. इनके अलावा भट्टि विक्रमार्क मल्लू (Bhatti Vikramarka Mallu) भी रेस में हैं. मल्लू 1400 किलोमीटर की  पदयात्रा करके सुर्ख़ियों में रह चुके हैं. तीसरे दावेदार उत्तम कुमार रेड्डी हैं. उत्तम पूर्व में कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.

Election Result 2023: कांग्रेस आलाकमान करेगा तेलंगाना के सीएम का फैसला

हैदराबाद के Ellaa होटल में कांग्रेस नेताओं, पर्यवेक्षकों, नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक जारी है. तेलंगाना में मुख्यमंत्री की रेस में नाम शामिल हैं. इस बैठक में तीनों नाम पर चर्चा के बाद पार्टी हाईकमान को ये नाम भेजे जाएंगे. प्रदेश का सीएम कौन होगा इसका फैसला आलाकमान करेगा.

Election Result 2023: टी. राजा सिंह को बीजेपी में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

तेलंगाना में लगातार तीसरी बार विधायक बनने वाले बीजेपी के टी. राजा सिंह से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी आज (4 दिसंबर) उनके घर पर दोपहर 2 बजे जाकर मिलेंगे. सूत्रों की मानें तो राजा सिंह को पार्टी में अहम ज़िम्मेदारी मिल सकती है.

Election Result 2023: पीएम मोदी को मिला जनता का आशीर्वाद - राज्यवर्धन सिंह राठौड़

तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि, "पीएम मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला है. ये जीत लोगों का पीएम मोदी और उनकी गारंटी पर भरोसा है."





Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की चल रही बैठक

कांग्रेस ने मानिक राव ठाकरे के नेतृत्व में सोमवार (4 दिसंबर) को राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने की पेशकश की. इसके बाद हैदराबाद के Ellaa होटल में कांग्रेस के नवनिर्वाचीत विधायकों , पार्टी के बड़े पदाधिकारियों , प्रभारी मणिकराव ठाकरे, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत ऑब्जर्वर टीम की बैठक हो रही है. नवनिर्वाचित 65 विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में जो निर्णय पास होगा उसकी सूचना गांधी परिवार , मल्लिकार्जुन खरगे को दी जाएगी. सीएम के नाम पर आखिरी फैसला आलाकमान करेगा.

Election Result 2023: दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज (4 दिसंबर) दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे. फिलहाल वह जयपुर में हैं और संगठन की कुछ बैठकों में शामिल होंगे.

Election Result 2023: पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत

तीन राज्यों की जीत पर मंगलवार (5 दिसंबर) को बीजेपी की पार्लियामेंट्री मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत होगा.

Election Result 2023: शाम तक तय हो जाएग बीजेपी के पर्यवेक्षक का नाम

आज (4 दिसंबर) से शुरू हो रहे संसद के सत्र की वजह से राजस्थान सहित तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक तय करने का काम आज देर शाम तक हो सकता है. राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सी.पी. जोशी समेत सांसद बाबा बालकनाथ, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और गजेंद्र सिंह समेत सभी नेता आज दिल्ली में ही होंगे.

Election Result 2023: कांग्रेस हार की करेगी समीक्षा

कांग्रेस मध्य प्रदेश में मिली बड़ी हार की समीक्षा में जुट गई है. पार्टी की तरफ से कल (5 दिसंबर) इस पर समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा बैठक के लिए कमलनाथ ने सभी 230 प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया है. कल 11 बजे कमलनाथ के घर पर यह बैठक होगी. इस बैठक में कमलनाथ के साथ सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे और वह जीते व हारे प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे. 164 हारे उम्मीदवारों से अलग से हार की वजह पूछी जाएगी.

Election Result 2023: विधायकों संग बैठक के लिए हैदराबाद पहुंची अजॉय कुमार

कांग्रेस नेता अजॉय कुमार पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने के लिए हैदराबाद पहुंचे.





Election Result 2023: प्रहलाद सिंह पटेल का दिल्ली में स्वागत

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रहलाद सिंह पटेल का आज (4 दिसंबर) दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव में नरसिंगपुर सीट से जीत हासिल की है.





Election Result 2023: जनता ने दिया है अच्छा समर्थन - दानासारी सीताक्का

तेलंगाना में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस विधायक दानासारी सीताक्का का कहना है कि, "हमें जनता से बहुत अच्छा समर्थन मिला है. जनता ने हमें 10 साल बाद यह मौका दिया है. मैं जनता के लिए काम करूंगी"





Telangana Election Result 2023: रेवंत रेड्डी हो सकते हैं पहला नाम - हनुमंत राव

तेलंगाना में सीएम के चेहरे पर कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव का कहना है कि, "हमें देखना होगा कि सीएलपी की बैठक में क्या फैसला होता है. रेवंत रेड्डी ने जो काम किया है, उसे देखते हुए संभावना है कि वही सीएम के लिए पहला नाम होंगे."





Election Result 2023: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

तेलंगाना में जीत के बाद कांग्रेस अब सरकार बनाने को तैयार है. इसी कड़ी में आज (4 दिसंबर) को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसमें विधायक दल के नेता का चुनाव हो सकता है.





Election Results 2023: ओडिशा में भी दिखेगा इस जीत का असर - अपराजिता सारंगी

बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी का कहना है कि, "पीएम मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत का ओडिशा बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह पीएम के नेतृत्व की जीत है और उनके नेतृत्व में जबरदस्त विश्वास है." 





Election Result 2023: उम्मीद है बीजेपी जिम्मेदारियां निभाएगी - कमलनाथ

मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद कमलनाथ ने कहा कि "उम्मीद है कि वे जनता की जिम्मेदारियां निभाएंगे." 





बैकग्राउंड

Election Results 2023 Live Update: चार राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना) में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को मात देकर सत्ता हासिल की है. अब चारों ही राज्यों में सीएम का नाम फाइनल किया जाएगा और फिर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.


इन नतीजों में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर जीत मिली है. यहां कांग्रेस के हिस्से में 66 सीटें आईं हैं, जबकि एक सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस ने यहां 35 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 1 सीट जीजीपी के खाते में आई है.


राजस्थान और तेलंगाना के नतीजे


राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. इसमें से 115 सीट पर बीजेपी को जीत मिली है, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि भारतीय आदिवासी पार्टी को 3, बसपा को 2, आरएलडी को 1 सीट पर जीत मिली है. 8 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीतने में कामयाब रहे हैं.


आज मिजोरम में हो रही गिनती


वहीं, इन सबके बीच आज (4 दिसंबर) मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की भी गिनती हो रही है और शाम तक ये साफ हो जाएगा कि यहां किसकी सरकार बनेगी. चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को वोट डाले गए थे. राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 फीसदी से ज्यादा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मिजोरम में एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे.


ये भी पढ़ें


Exclusive: एबीपी न्यूज़ से बोले शिवराज सिंह चौहान, 'ये डबल इंजन की सरकार की जीत, मिलकर लड़ा चुनाव'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.