Assembly Election 2023 News: मिजोरम में कल (7 नवंबर) सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान है, जबकि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर वोटिंग है. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक हो इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. पोलिंग बूथ पर वोटर को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. लोगों को लगातार इसे लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.
वोट डालने के दौरान मतदाता पर्ची की जरूरत होती है. वैसे तो मतदाता पर्ची मतदान वाले दिन से एक-दो दिन पहले चुनाव आयोग की ओर से लोगों के घरों में पहुंचा दी जाती है, जिसे लेकर लोग वोट डालने जाते हैं, लेकिन कई लोगों तक पर्ची नहीं पहुंच पाती. अगर आपके पास भी वोटर स्लिप नहीं पहुंची है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं घर बैठे मतदाता पर्ची डाउनलोड करने का तरीका.
इस तरह करें डाउनलोड
मतदाता पर्ची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करना होगा. यहां विजिट करने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- पोर्टल पर राइट साइड में आपको डाउनलोड Download E-PIC लिखा मिलेगा.
- इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इसमें आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाएगा. आप पूछी गई जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके बाद आप लॉगिन करते हुए आगे बढ़ें.
- इसके बाद EPIC नंबर और स्टेट डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही आपके सामने आपका नाम होगा, इससे आगे मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाकर आपको ऑथेंटिकेट करना होगा. इस प्रोसेस को पूरा करते ही आप मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.
वोटर पर्ची डाउनलोड करने का दूसरा तरीका
आप अगर पहचान पत्र नंबर नहीं जानते हैं और फिर भी पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस तरीके को अपनाएं.
- ऊपर बताए गए पोर्टल पर जाएं और वहां सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना नाम व पिता का नाम डालना होगा.
- अब निर्वाचन क्षेत्र पूछा जाएगा, उसे डालकर आगे बढ़ें.
- इसके बाद आपके सामने आपकी डिटेल होगी. वहां क्लिक करके पर्ची डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें