Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में 5 करोड़ से अधिक मतदाता कल चुनेंगे नई सरकार, जानिए पिछले चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें
Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदान होगा. यहां वैसे तो 200 सीटें हैं, लेकिन करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर की मौत के कारण यहां चुनाव बाद में होगा.
LIVE
Background
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में कल शनिवार (25 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. लोगों से बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने की अपील की जा रही है.
बता दें कि राजस्थान में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आएंगे. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 है, जबकि महिला वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 4222 है. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिले में 80 साल से अधिक उम्र के कुल 11.78 लाख मतदाता हैं, जबकि 100 साल से अधिक के 17,241 मतदाता वोटर हैं.
किनके बीच है मुकाबला
बता दें कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस जहां लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास बदलने का दावा कर रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि वह राजस्थान चुनाव जीत रही है. इन दोनों दलों के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बीएपी, बीटीपी, आरएलडी भी कुछ सीटों पर ताल ठोक रही है.
पिछले चुनाव में क्या थी स्थिति
राजस्थान में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. तब कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा के हिस्से में 77 सीटें आईं थीं. बाद में कांग्रेस को बसपा और निर्दलीय विधायक ने सपोर्ट किया, जिसके बाद अशोक गहलोत ने सरकार बनाई. बसपा को कुल 6 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि कुछ समय बाद सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
दिल्ली से शिलॉन्ग जाना तो बैंकॉक जाने से भी ज्यादा महंगा हुआ! हैरान कर देंगे फ्लाइट टिकट के दाम
Rajasthan Election 2023: मतदान से पहले वसुंधरा राजे ने की पूजा-अर्चना
बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मतदान से एक दिन पहले झालावाड़ में शुक्रवार (24 नवंबर) को पूजा-अर्चना की.
VIDEO | BJP leader and former Rajasthan CM @VasundharaBJP offers prayers in Jhalawar, day before the state going to polls. #RajasthanElections2023 pic.twitter.com/8j4NkmEOcc
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2023
Telangana Election 2023: बीआरएस पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह
तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ''हम सभी कहते हैं 'राज्य पहले' जबकि बीआरएस वाले कहते हैं 'परिवार पहले'. मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि अगर बीजेपी यहां सरकार बनाती है, तो 'परिवार प्रथम' की जगह 'तेलंगाना प्रथम' होगा."
#WATCH | Medchal-Malkajgiri, Telangana: Defence Minister Rajnath Singh says, "We all say 'state first' while BRS says 'family first'. I want to tell you all that if the BJP forms its government here, then it won't be 'family first', it will be 'Telangana First'." pic.twitter.com/c5gOsF437a
— ANI (@ANI) November 24, 2023
Telangana Election 2023: 2.5 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर देंगे नौकरी - अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले सात वर्षों में टीएसपीएससी के तहत छह श्रेणियों में परीक्षा के पेपर लीक हुए थे. हमने फैसला किया है कि हम तेलंगाना में 2.5 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देंगे. पेपर लीक मामले के आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.”
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, addressing an election rally in Telangana's Nizamabad, says, "In the last seven years, exam papers in six categories under TSPSC were leaked. We have decided that we will give jobs on merit to 2.5 lakh youth in Telangana. The accused in the… pic.twitter.com/lBjtzcPpJs
— ANI (@ANI) November 24, 2023
Rajasthan Election 2023: सीएम चिरंजीवी योजना पर बोले अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत बीमा कवर में बढ़ोतरी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि, "इस स्वास्थ्य अधिकार अधिनियम के साथ हम चाहते हैं कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखे."
#WATCH | On EC notice to Rahul Gandhi on his jibe at PM Modi, Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "A reply will be given on the (EC) notice. Everyone knows what the 5 States' CMs and BJP leaders have said here during campaigning here." pic.twitter.com/f5QQ4I7JY0
— ANI (@ANI) November 24, 2023
Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी सबसे गैर जिम्मेदार - प्रह्लाद जोशी
राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "राहुल गांधी सबसे गैर-जिम्मेदार हैं और बहुत निम्न स्तर की भाषा बोलते हैं. उन्होंने एक बार फिर दिखाया है कि वह किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी और राहुल गांधी की ओर से माफी मांगनी चाहिए."
#WATCH | On EC notice to Rahul Gandhi for this jibe at PM Modi, Union Minister Pralhad Joshi says, "Rahul Gandhi is most irresponsible and speaks very low-level language. He has once again shown that he can stoop to any level...I strongly condemn the statement of Rahul Gandhi.… pic.twitter.com/CgRdODEL1X
— ANI (@ANI) November 24, 2023