Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में 5 करोड़ से अधिक मतदाता कल चुनेंगे नई सरकार, जानिए पिछले चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें
Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदान होगा. यहां वैसे तो 200 सीटें हैं, लेकिन करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर की मौत के कारण यहां चुनाव बाद में होगा.
बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मतदान से एक दिन पहले झालावाड़ में शुक्रवार (24 नवंबर) को पूजा-अर्चना की.
तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ''हम सभी कहते हैं 'राज्य पहले' जबकि बीआरएस वाले कहते हैं 'परिवार पहले'. मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि अगर बीजेपी यहां सरकार बनाती है, तो 'परिवार प्रथम' की जगह 'तेलंगाना प्रथम' होगा."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले सात वर्षों में टीएसपीएससी के तहत छह श्रेणियों में परीक्षा के पेपर लीक हुए थे. हमने फैसला किया है कि हम तेलंगाना में 2.5 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देंगे. पेपर लीक मामले के आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा.”
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत बीमा कवर में बढ़ोतरी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि, "इस स्वास्थ्य अधिकार अधिनियम के साथ हम चाहते हैं कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखे."
राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "राहुल गांधी सबसे गैर-जिम्मेदार हैं और बहुत निम्न स्तर की भाषा बोलते हैं. उन्होंने एक बार फिर दिखाया है कि वह किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी और राहुल गांधी की ओर से माफी मांगनी चाहिए."
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार (24 नवंबर) को मीडिया से बातचीत में कहा कि, "राजस्थान में कांग्रेस का माहौल है. मैं पूरे राज्य में कांग्रेस की लहर महसूस कर सकता हूं. जो गांव पहले बीजेपी का समर्थन करते थे, वे अब हमारे पक्ष में हैं."
चुनाव आयोग की ओर से राहुल गांधी को नोटिस भेजे जाने पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कहना है कि, "चुनाव आयोग वर्षों से बेहद पक्षपातपूर्ण और पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम ने पीएम गरीब कल्याण योजना के विस्तार की घोषणा की, जो स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. चुनाव आयोग और अन्य सरकारी संस्थाएं सिर्फ विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न कर रही हैं."
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार (24 नवंबर) को कहा, ''चाहे सुप्रिया सुले हों, शरद पवार हों या उद्धव ठाकरे हों, हर कोई मानता है कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, वे महाराष्ट्र के महत्व को कमजोर कर रहे हैं.''
तेलंगाना के निज़ामाबाद से बीआरएस एमएलसी के. कविता का कहना है कि, "यहां राजनीति धर्म के आधार पर नहीं चलती है. तेलंगाना का सामाजिक ताना-बाना अलग है. यहां चिंता सिर्फ विकास की है. हम हमेशा लोगों की वित्तीय स्थिति के आधार पर आरक्षण के लिए सिफारिशें देते हैं. इसलिए दोनों पार्टियां (कांग्रेस और भाजपा) अनावश्यक मुद्दे उठाकर लोगों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही हैं.''
केरल के कोट्टायम में पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज ने शुक्रवार (24 नवंबर) को बताया कि, "हमारी पार्टी केरल जनपक्षम (सेक्युलर) ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन के साथ जाने का फैसला किया है. हम बीजेपी और पीएम मोदी का समर्थन कर रहे हैं."
कल वोटिंग के लिए सिटी एरिया में 10,501 और ग्रामीण एरिया में 41,006 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा 6, 287 माइक्रो ऑब्जर्वर, 6247 सेक्टर अधिकारी, 1,02,290 राजस्थान पुलिस व होम गार्ड तैनात रहेंगे.
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''बीजेपी ही तुष्टीकरण की राजनीति करती है, कांग्रेस हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रही है.''
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में कल शनिवार (25 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां कर ली हैं. लोगों से बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने की अपील की जा रही है.
बता दें कि राजस्थान में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आएंगे. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 है, जबकि महिला वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 4222 है. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिले में 80 साल से अधिक उम्र के कुल 11.78 लाख मतदाता हैं, जबकि 100 साल से अधिक के 17,241 मतदाता वोटर हैं.
किनके बीच है मुकाबला
बता दें कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस जहां लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास बदलने का दावा कर रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि वह राजस्थान चुनाव जीत रही है. इन दोनों दलों के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बीएपी, बीटीपी, आरएलडी भी कुछ सीटों पर ताल ठोक रही है.
पिछले चुनाव में क्या थी स्थिति
राजस्थान में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. तब कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा के हिस्से में 77 सीटें आईं थीं. बाद में कांग्रेस को बसपा और निर्दलीय विधायक ने सपोर्ट किया, जिसके बाद अशोक गहलोत ने सरकार बनाई. बसपा को कुल 6 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि कुछ समय बाद सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
दिल्ली से शिलॉन्ग जाना तो बैंकॉक जाने से भी ज्यादा महंगा हुआ! हैरान कर देंगे फ्लाइट टिकट के दाम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -