Assembly Election 2023 Live: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में धुआंधार प्रचार
Assembly Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो चुका है. अब बारी मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की है.
बीआरएस नेता कविता राव निजामाबाद शहरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार गणेश गुप्ता को अपनी गुलाबी कार में बैठाकर नामांकन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस तक ले गईं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आक्रमक मूड में नजर आ रही है. रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने जो पैसा विज्ञापन में खर्च किया, अगर वो पैसा योजनाओं पर खर्च किया होता तो वो योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंच जातीं''
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि, "एससी, एसटी, ओबीसी के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए. जब यह सभी के लिए होगी, तो योजनाएं भी सभी के लिए बनेंगी."
राजस्थान विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कहना है कि, "मुझे मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है. हमारा कैंपेन अच्छा चल रहा है. मुझे विश्वास है कि हम उम्मीद से भी बड़े बहुमत से जीतेंगे. खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिवाली के बाद राजस्थान में कई रैलियां करेंगे."
सांसद राहुल गांधी ने सतना की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मोदी जी हजारों करोड़ के हवाई जहाज में जाते हैं करोड़ का सूट पहनते हैं और कहते हैं कि हम ओबीसी हैं."
सतना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, देश और राज्य की सरकार को अफसर चलाते हैं. जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, उस राज्य में युवा बेरोजगार हैं. एमपी में ओबीसी का सरकार नहीं है. इस राज्य में ओबीसी की कोई भागीदारी नहीं है.
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सतना पहुंच गए हैं. वह जल्द ही एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ''किसी ने पीएम को गुमराह किया है या उन्हें ठीक से जानकारी नहीं दी गई है... उन्होंने कल जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह लोकतंत्र में आपत्तिजनक है... या हो सकता है कि वह राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल देखकर घबरा गए हों. बीजेपी के लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या की... हमने 2 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया था, फिर भी एनआईए ने उसी दिन केस ले लिया लेकिन हमने कोई आपत्ति नहीं की. अब एनआईए को सामने आकर मामले की जानकारी देनी चाहिए. मैं पीएम से अनुरोध करूंगा कि वह ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें. हम विचारधारा पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें इसे यहीं तक सीमित रहने देना चाहिए.''
तेलंगाना में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार (10 नवंबर) को तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की.
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत के करीबी ने निर्दलीय के रूप में नामांकन लेते हुए बीजेपी की सदस्यता ले ली है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार शुक्रवार (10 नवंबर) को तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
मिजोरम के आइजोल दक्षिण-III विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मुआल्लुगथु मतदान केंद्र पर आज (10 नवंबर) फिर से मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चलेगी.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज (10 नवंबर) को हरसूद, मांधाता एवं खंडवा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी आज (10 नवंबर) को सतना और बड़वानी जिले के राजपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग है. इससे पहले मतदान के लिए जारी नोटिफिकेशन के तहत आज (10 नवंबर) नामांकन करने का आखिरी दिन है. जो प्रत्याशी अभी तक नामांकन नहीं कर पाए हैं, वे आज शाम तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं.
चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत अब उम्मीदवारों की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम 13 नवंबर तक किया जाएगा. इसके बाद अगर किसी भी उम्मीदवार को अपना नाम वापस लेना है तो वह 15 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकता है.
119 सीटों के लिए 30 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान होना है. यहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब बीआरएस) ने कुल 119 विधानसभा सीटों में से 88 पर जीत दर्ज करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली थी. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम 7 सीट जीतने में कामयाब रही थी. इसके अलावा तेलुगू देशम पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. बहुमत हासिल करने के बाद यहां के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई में सरकार बनी थी.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी प्रचार तेज
वहीं छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए और मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए मतदान होगा. इसे लेकर अब चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार यहां जनसभाएं कर रहे हैं. इसके बाद राजस्थान में मतदान होगा. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. यहां पर फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.
ये भी पढ़ें
तारीख 2 अक्टूबर, साल 1994, रामपुर तिराह कांड: उत्तराखंड की मांग और एक खूनी दास्तान
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -