Assembly Election 2023 Live: तेलंगाना में कुल 4798 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन, गजवेल से सबसे ज्यादा 145 प्रत्याशी ठोक रहे ताल
Assembly Election 2023 Live: नारायणपेट निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम सिर्फ 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वायरा (एसटी) और मकथल निर्वाचन क्षेत्रों से केवल 19 उम्मीदवारों ने.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि, ''छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. यहां की जनता को पहले भी पीएम मोदी पर भरोसा था. पिछले पांच साल से राज्य सरकार सभी मानकों पर विफल रही है और लोगों को धोखा दिया है. इसका असर चुनाव परिणामों में दिखेगा.''
तेलंगाना में एक बार फिर दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इस बार कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थकों के बीच झड़प हुई. नामपल्ली अग्निकांड स्थल पर दोनों दलों के नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद पुलिस ने नेताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
मध्य प्रदेश के जावद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''ओबीसी की आबादी करीब 50 फीसदी है...मैंने पीएम मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा क्योंकि पीएम मोदी ने एक भाषण में कहा था कि भारत में कोई जाति नहीं है. यहां सिर्फ गरीब हैं... मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम जाति आधारित जनगणना कराएंगे. हर किसी को पता होना चाहिए कि उनकी जनसंख्या कितनी है और कैसे है बजट और सरकार पर उनका बहुत अधिकार है."
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''बधाई हो क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई, उसने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ दिया है. आज पूरा छत्तीसगढ़ एक स्वर में कह रहा है- बीजेपी वापस आ गई है. पिछले 5 साल से यहां की कांग्रेस सरकार ने जनता के कल्याण के हर काम को बंद कर दिया है. कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है. जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां सत्ता में आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका यह राज्य हकदार है.''
पीएम मोदी की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने और कार्रवाई का आश्वासन देने पर सीएम भूपेश बघेल का कहना है, "मोदी जी को पहले रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्हें चुनिंदा तरीके से कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. उन्हें हिमंत बिस्वा सरमा और अजीत पवार जैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. जो 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धुलकर साफ निकले हैं.”
मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "समय आ गया है जब कांग्रेस का कुशासन खत्म होगा... पहले चरण के चुनाव के बाद यह तय है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में हार जाएगी."
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''वोट बैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की आस्था का भी सम्मान नहीं किया. आजादी के इतने दशकों के बाद अगर कोई "आज देश में गरीब है, तो दोषी कांग्रेस है. 'गरीबी हटाओ' नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, ओबीसी और आदिवासी गरीब हैं, तो दोषी कांग्रेस है."
मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''कांग्रेस भ्रम फैलाती है, वे बेईमान हैं... उनके बहकावे में मत आना, हमने जनता की भलाई के लिए जो योजनाएं शुरू की थीं, उन्हें कांग्रेस ही रोक रही है.''
शिवपुरी में जनसबा करने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, ''मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब इंडिया गठबंधन ने सनातन (धर्म) का अपमान किया तो आप चुप क्यों रहे. क्या यह आपकी मौन स्वीकृति है? आपकी पार्टी ने मध्य प्रदेश में कई वर्षों तक शासन किया, आपको बताना चाहिए कि मध्य प्रदेश में कितने ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाया गया और भारत में किस ओबीसी को प्रधानमंत्री बनाया गया.''
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी सत्ता में आई तो छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा. युवाओं के सपने पूरे होंगे. यहां की महतारी बहनों का जीवन आसान हो जाएगा. भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, खिलाफ सख्त कार्रवाई" भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी."
कर्नाटक बीजेपी के नए अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार (13 नवंबर) को पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई से उनके आवास पर मुलाकात की.
दुर्ग के जांजगीर में दिवाली के एक दिन बाद 'गौरा-गौरी' पूजा के दिन एक अनुष्ठान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बांह पर कोड़े मारे गए.
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी जनसभा जावद, टिमरनी और भोपाल में होगी.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, बालोद जिले की सभी 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
प्रथानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तसीगढ़ में 2 विजय संकल्प महारैली और मध्य प्रदेश में 1 जनसभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में उनकी पहली महारैली मुंगली के जमकुही मैदान में सुबह 11 बजे से होगी. उनकी दूसरी महारैली छत्तीसगढ़ में महासमुंद में दोपहर 12:45 बजे से होगी. वहीं, मध्य प्रदेश के तलून बड़वानी में मोदी की जनसभा शाम 4:30 बजे होगी.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live: तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 4,798 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कुल नंबर में से आधे ने नामांकन के आखिरी दिन (10 नवंबर को) अपने पर्चे दाखिल किए. 3 नवंबर से अब तक निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन के कुल 5,716 सेट प्राप्त हुए हैं. इनमें से अधिकांश उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के मुताबिक, आखिरी दिन 2,324 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. उस दिन नामांकन के कुल 2,768 सेट दाखिल किए गए। नॉमिनेशन फॉर्म की जांच 13 नवंबर को की जाएगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है.
गजवेल से सबसे अधिक उम्मीदवार
सबसे अधिक 145 उम्मीदवारों ने गजवेल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव लगातार तीसरी बार फिर से मैदान में हैं. गजवेल में जो केसीआर के गृह जिले सिद्दीपेट में आता है, यहां भाजपा ने अपने विधायक और पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर को मैदान में उतारा है, जो यहां के अलावा हुजूराबाद से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
कामारेड्डी से 92 प्रत्याशी ठोक रहे ताल
वहीं, केसीआर कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 92 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस सीट पर मुख्यमंत्री का मुकाबला तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी से है, जो अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कोडंगल से भी मैदान में उतरे हैं.
दूसरे नंबर पर मेडचल सीट
मेडचल में कुल 116 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए, जहां श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी फिर से बीआरएस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. महबूबनगर जिले के नारायणपेट निर्वाचन क्षेत्र में केवल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. खम्मम और नारायणपेट जिलों में क्रमशः वायरा (एसटी) और मकथल निर्वाचन क्षेत्रों से केवल 19 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
बता दें कि तेलंगाना में बीआरएस सभी 119 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी सीपीआई के लिए एक सीट छोड़ी है. यानी वह 118 सीटों पर मुकाबले में है. भाजपा 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें उसने अपनी सहयोगी जन सेना पार्टी के लिए छोड़ी हैं. एमआईएम नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीटों पर बीआरएस का समर्थन कर रही है.
ये भी पढ़ें
UN में इजरायली गतिविधियों के खिलाफ भारत ने किया वोट, TMC बोली- 'फिलिस्तीन में इजरायल का कब्जा अवैध'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -