Assembly Election 2023 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज झोंकेंगे ताकत
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का दौर शाम 6 बजे से बंद हो जाएगा. 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले BJP और कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया है.
LIVE
Background
Assembly Election 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है. ऐसे में दोनों ही राज्यों में आज बुधवार (15 नवंबर) शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज दोनों ही राज्यों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधा मुकाबला है, ऐसे में प्रचार पर सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं दलों का है.
आज दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. ये नेता आज जनसभा, रैली और रोड शो में शामिल होकर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. अब सबकी निगाहें 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव पर रहेगी.
छत्तीसगढ़ में खुद अमित शाह और नड्डा
आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए बीजेपी ने आज सभी बड़े चेहरे मैदान में प्रचार के लिए उतार दिए हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री खुद तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा साजा विधानसभा एरिया, दूसरी जनसभा जांजगीर और तीसरी जनसभा कोरबा में होगी. इसके बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में दो जनसभा करेंगे. इनकी पहली जनसभा आरंग विधानसभा एरिया में तो दूसरी जनसभा अंबिकापुर में होगी.
एमपी में ये बड़े चेहरे आज मांगेंगे वोट
आज बीजेपी के कई बड़े नेता मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा व भोपाल में जनसभाएं करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोक नगर, भोपाल व छिंदवाड़ा में जनसभा करेंगे. केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सतना, जबलपुर में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर व बालाघाट में, महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छिंदवाड़ा में जनसभा कर वोट मांगेंगे.
कांग्रेस की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही अपने बड़े नेताओं को उतार दिया है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैतूल जिले के आमला, भोपाल के बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया, सीधी में जनसभा करेंगे. पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ कटनी जिले की विजयराघवगढ़, सिवनी जिले के केवलारी, बालाघाट जिले के लालबर्रा, वारासिवनी, छिंदवाड़ा जिले के जमई में जनसभा करेंगे.
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: ऐसी हो सकती है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Chhattisgarh Election 2023: केजी से पीजी तक छात्रों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा - राहुल
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. सरकार वापस आई तो केजी से पीजी तक छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी."
#WATCH | Bemetara, Chhattisgarh: Congress leader Rahul Gandhi says, "Chhattisgarh government has taken a historic decision, free education will be provided to students from KG to PG." pic.twitter.com/4X4JmiO4nY
— ANI (@ANI) November 15, 2023
MP Election 2023: कांग्रेस पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ''कांग्रेस ने महिलाओं के बारे में कभी नहीं सोचा, उन्होंने मध्य प्रदेश में 55 साल और फिर 18 महीने तक शासन किया, लेकिन उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया?''
#WATCH | #MadhyaPradeshElection2023 | Union Minister Jyotiraditya Scindia says, " Congress never thought about women, they ruled Madhya Pradesh for 55 years and then 18 months, but what did they do? Shivraj Singh Chouhan brought in 'Ladli Laxmi Yojana, 'Scooty Yojana', he also… pic.twitter.com/aaQrU9vmnb
— ANI (@ANI) November 15, 2023
Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं को हर साल मिलेंगे 15000 रुपये
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "अगर कांग्रेस की सरकार फिर से आती है तो राज्य सरकार की ओर से हर साल राज्य की सभी महिलाओं को 15,000 रुपये दिए जाएंगे."
#WATCH | Bemetara, Chhattisgarh: Congress leader Rahul Gandhi says, "...Rs 15,000 will be credited to all the women of the state every year by the state government." pic.twitter.com/hvlq4guEzx
— ANI (@ANI) November 15, 2023
Chhattisgarh Election 2023: मोदी ने जनता को मौखिक रूप से दी है गाली - बघेल
प्रधानमंत्री मोदी के 'मूर्खों के सरदार' वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, "उन्होंने जनता को मौखिक रूप से गाली दी है, हमारे नेता को मौखिक रूप से गाली दी है. पीएम मोदी इतने अहंकारी हो गए हैं कि वह अपने से आगे किसी को नहीं मानते हैं. अहंकार जब रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा.”
#WATCH | Raipur | On Prime Minister Modi's 'Murkho ke Sardar' statement, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "He has verbally abused public, verbally abused our leader. PM Modi has become so arrogant that he doesn't consider anyone before him. Ye ahankar Ravan ka nahi raha toh… pic.twitter.com/ZcC25hSRFT
— ANI (@ANI) November 15, 2023
Karnataka Politics: कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप
कर्नाटक बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र का कहना है कि, "कांग्रेस विधायकों को फंडिंग नहीं मिल रही है. ये विधायक ही हैं जो सरकार को सबक सिखाएंगे. मैं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेकर काम करूंगा. मैं देशभर में यात्रा करूंगा. मैं राज्य सरकार के खिलाफ लड़ूंगा."
Bengaluru | Newly-appointed Karnataka BJP chief BY Vijayendra says, "Congress MLAs are not getting funding. It is these MLAs who will teach the government a lesson...I will work by taking the senior leaders of BJP into confidence. I will travel across the state. I will fight… pic.twitter.com/7Uqm4Ad808
— ANI (@ANI) November 15, 2023