Assembly Election 2023 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज झोंकेंगे ताकत
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज चुनाव प्रचार का दौर शाम 6 बजे से बंद हो जाएगा. 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले BJP और कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. सरकार वापस आई तो केजी से पीजी तक छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी."
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ''कांग्रेस ने महिलाओं के बारे में कभी नहीं सोचा, उन्होंने मध्य प्रदेश में 55 साल और फिर 18 महीने तक शासन किया, लेकिन उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया?''
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "अगर कांग्रेस की सरकार फिर से आती है तो राज्य सरकार की ओर से हर साल राज्य की सभी महिलाओं को 15,000 रुपये दिए जाएंगे."
प्रधानमंत्री मोदी के 'मूर्खों के सरदार' वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, "उन्होंने जनता को मौखिक रूप से गाली दी है, हमारे नेता को मौखिक रूप से गाली दी है. पीएम मोदी इतने अहंकारी हो गए हैं कि वह अपने से आगे किसी को नहीं मानते हैं. अहंकार जब रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा.”
कर्नाटक बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र का कहना है कि, "कांग्रेस विधायकों को फंडिंग नहीं मिल रही है. ये विधायक ही हैं जो सरकार को सबक सिखाएंगे. मैं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेकर काम करूंगा. मैं देशभर में यात्रा करूंगा. मैं राज्य सरकार के खिलाफ लड़ूंगा."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के दतिया में बुधवार (15 नवंबर) को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ''अमेठी के लोग उन्हें (राजीव गांधी को) डांटते थे और उनके मुंह पर कहते थे, 'राजीव भैया, हम आपको प्यार देंगे लेकिन अगर आपने हमारी सड़कें ठीक नहीं कीं तो हम आपको वोट नहीं देंगे. वो पीएम थे लेकिन कभी गुस्सा नहीं करते थे, डांटते नहीं थे, सिर झुकाकर कहते थे 'मैंने ऑर्डर दे दिया है लेकिन समय लग रहा है'... ये हमारे देश की परंपरा है, हमारे पूर्वजों की परंपरा है आजादी के लिए लड़ाई लड़ी ताकि लोगों के पास परम शक्ति और धन हो."
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर बुधवार (15 नवंबर) को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस की पहचान वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार है. जहां भ्रष्टाचार है, वहां कांग्रेस की सरकार है. अब जब वे राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो इतना गिर गए हैं कि अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कई घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं और 17 नवंबर को उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब देना होगा. इसके बाद वे जेल जाएंगे और अदालत में भी जवाब देना होगा."
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और ईडी पर सवाल उठाए हैं. गहलोत ने कहा, ''उनका वीडियो पूरा देश देख सकता है, लेकिन ईडी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, उनसे पूछताछ तक नहीं की गई और जबकि दूसरों के घरों में घुस कर कार्रवाई हो रही है."
राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा और राजस्थान हज समिति के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान बुधवार (15 नवंबर) को सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुकजिंदर सिंह रंधावा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर का कहना है कि, "प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रचार से बीजेपी को खतरा है. इसलिए वे चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव आयोग को निष्पक्ष और तटस्थ होना चाहिए. उन्हें उन शिकायतों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए जो कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दी हैं. पर आयोग उन विषयों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.''
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को (15 नवंबर) रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क का दौरा किया. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी वहां मौजूद रहे.
राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का बुधवार सुबह (15 नवंबर) निधन हो गया. उनका परिवार उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान श्री गंगानगर ले गया है. उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बुधवार (15 नवंबर) को भाई दूज मनाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड में दो पब्लिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (15 नवंबर) बाड़मेर जिले के बायतु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी जनसभा शाम 4:30 बजे से शुरू होगी.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है. ऐसे में दोनों ही राज्यों में आज बुधवार (15 नवंबर) शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज दोनों ही राज्यों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधा मुकाबला है, ऐसे में प्रचार पर सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं दलों का है.
आज दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. ये नेता आज जनसभा, रैली और रोड शो में शामिल होकर वोटरों को अपने-अपने पक्ष में लाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. अब सबकी निगाहें 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव पर रहेगी.
छत्तीसगढ़ में खुद अमित शाह और नड्डा
आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किसी भी तरह की कमी न रहे, इसके लिए बीजेपी ने आज सभी बड़े चेहरे मैदान में प्रचार के लिए उतार दिए हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री खुद तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा साजा विधानसभा एरिया, दूसरी जनसभा जांजगीर और तीसरी जनसभा कोरबा में होगी. इसके बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में दो जनसभा करेंगे. इनकी पहली जनसभा आरंग विधानसभा एरिया में तो दूसरी जनसभा अंबिकापुर में होगी.
एमपी में ये बड़े चेहरे आज मांगेंगे वोट
आज बीजेपी के कई बड़े नेता मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा व भोपाल में जनसभाएं करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोक नगर, भोपाल व छिंदवाड़ा में जनसभा करेंगे. केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सतना, जबलपुर में, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह व रायसेन में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जबलपुर व बालाघाट में, महाराष्ट्र्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस छिंदवाड़ा में जनसभा कर वोट मांगेंगे.
कांग्रेस की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चा
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही अपने बड़े नेताओं को उतार दिया है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैतूल जिले के आमला, भोपाल के बैरसिया और दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया, सीधी में जनसभा करेंगे. पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ कटनी जिले की विजयराघवगढ़, सिवनी जिले के केवलारी, बालाघाट जिले के लालबर्रा, वारासिवनी, छिंदवाड़ा जिले के जमई में जनसभा करेंगे.
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: ऐसी हो सकती है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -