Assembly Election 2023 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग कल, एमपी में 5.6 करोड़ वोटर चुनेंगे नई सरकार
Assembly Election 2023 : 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से 2 वोट से चूक गई थी. हालांकि सपा के सपोर्ट से कमल नाथ ने सरकार बनाई थी.
LIVE
Background
Assembly Election 2023 Live Update: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार (17 नवंबर) को होगा. विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इस बार मध्य प्रदेश में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधी टक्कर है. हालांकि सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी भी यहां चुनाव लड़ रही है और कुछ सीटों पर उलटफेर कर सकती हैं.
कुल कितने वोटर हैं मध्य प्रदेश में?
मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 5.6 करोड़ है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं. इस बार सबसे खास बात ये है कि प्रदेश में कुल 22.36 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे.
2018 में कैसे रहे थे चुनाव परिणाम
बात अगर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की करें तो यहां कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं. इस तरह वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से 2 वोट से चूक गई थी. बीजेपी के हिस्से में 109 सीटे आईं थीं. हालांकि बाद में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन दिया और इस तरह कमल नाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बन गई. हालांकि डेढ़ साल बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के कारण कमल नाथ सरकार गिर गई.
बीजेपी, कांग्रेस के लिए क्यों अहम है यह चुनाव?
इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. मध्य प्रदेश में संसद की 29 सीटें हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस बहुमत के करीब थी, लेकिन कुछ समय बाद हुए लोकसभा चुनाव में फिर से बीजेपी आगे निकल गई. कुल मिलाकर इससे साफ है कि मध्य प्रदेश में दोनों ही दल अपनी सीटें बढ़ाना चाहेंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा पर एक नजर
छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में कुल 958 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: मोदी की गारंटी मतलब अडानी की गारंटी - राहुल गांधी
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राजस्थान के चुरु में राहुल गांधी एक नजसभा को संबोधित करते हुए कहा, पूरे देश जब कोराना काल में लोग मर रहे थे, तब मोदी जी थाली बजवा रहे थे. मोदी की गांरटी पर लोग हंसते हैं. 15 लाख रुपये लोगों को मिल गए क्या, मोदी की गांरटी मतलब अडानी की गांरटी. कांग्रेस की सरकार मतलब किसान और मजदूर की सरकार. राजस्थान की सरकार ने आपके लिए बहुत काम किया है. बीजेपी की सरकार आएगी तो जो हमलोग किये बीजेपी सब खत्म कर देगी और अरबपति के लिये काम करेगी. नरेंद्र मोदी उघोगपतियों के लिए काम करते हैं."
Telangana Election 2023: तेलंगाना में बीजेपी ने निकाली बाइक रैली
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार (16 नवंबर) को बाइक रैली की अगुवाई की.
#WATCH | Telangana BJP president and Union minister G Kishan Reddy leads bike rally in Secunderabad Assembly constituency for upcoming Assembly elections pic.twitter.com/PidGCzCs4g
— ANI (@ANI) November 16, 2023
MP Election 2023: पोलिंग पार्टियां रवाना
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के लिए इंदौर से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां निकलने लगी हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh Elections 2023 | Polling parties leave for the polling centres from Indore
— ANI (@ANI) November 16, 2023
Voting for Madhya Pradesh Assembly Elections to take place tomorrow pic.twitter.com/dQcht2uOAC
Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने राजस्थान के लिए जारी किया संकल्प पत्र
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. गुरुवार (16 नवंबर) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया.
#WATCH | Jaipur | BJP national president JP Nadda releases party's 'Sankalp Patra' for the upcoming assembly elections in Rajasthan. pic.twitter.com/VAksYc3sK0
— ANI (@ANI) November 16, 2023
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में हम एकजुट हैं और चुनाव जीतेंगे - राहुल गांधी
राहुल गांधी गुरुवार (16 नवंबर) को राजस्थान के जयपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी दिखे. राहुल गांधी ने कहा, "हम न सिर्फ साथ दिख रहे हैं बल्कि एकजुट भी हैं. हम साथ रहेंगे और कांग्रेस यहां चुनाव जीतेगी."
#WATCH | Rajasthan Elections | CM Ashok Gehlot and Congress leader Sachin Pilot seen together with Rahul Gandhi, in Jaipur.
— ANI (@ANI) November 16, 2023
Rahul Gandhi says, "We are not only seen together but we are also united. We will be together and Congress will sweep the elections here and win." pic.twitter.com/sWezSuuv0X