Assembly Election 2023 Live: BJP ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, आप भी देखें
Assembly Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के लिए घमासान जारी है. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं.
LIVE
Background
Assembly Election 2023 Live: पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने मतदान होना है. सभी दल अब चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी उतारने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बुधवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी.
कांग्रेस ने पिछले दिनों ही 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की थी. पार्टी ने दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश में भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. तेलंगाना औऱ मिजोरम में भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ चुकी है, लेकिन पार्टी की तरफ से राजस्थान में सस्पेंस बना हुआ है. यहां अभी तक पहली लिस्ट जारी नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में है वोटिंग
बात अगर छत्तसीगढ़ के लिए जारी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की करें तो पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट कटे भी हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपनी सरकार दोहराना चाहती है.
तेलंगाना में टिकट को लेकर घमासान
बता दें कि कांग्रेस के लिए सबसे खराब स्थिति इस समय तेलंगाना में बनी हुई है. यहां पहली लिस्ट आते ही अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. टिकट कटने से नाराज कार्य़कर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी दफ्तर के बाहर पुतले जलाए जा रहे हैं. कई बागी होकर बीआरएस और बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, तो कोई पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए अभियान शुरू करने की बात कह रहा है.
Telangana Election 2023: करीमनगर में राहुल गांधी ने फिर शुरू की पदयात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के करीमनगर में फिर से अपनी पदयात्रा शुरू की. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा.
VIDEO | Congress leader @RahulGandhi resumes his padyatra in Karimnagar, Telangana.#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/smKyOFJEIC
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2023
देशभर में जाति जनगणना कराएगी कांग्रेस- राहुल गांधी
तेलंगाना रैली में सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस सत्ता में आई तो देशभर में जाति जनगणना कराया जाएगा." इस दौरान उन्होंने बीआरएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सांसद राहुल गांधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार की भी आरोप लगाया.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी सरकार- अर्जुन मुंडा
छत्तीसगढ़ के कांकेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "पिछले पांच सालों से कांग्रेस सरकार के शासन में जनता त्रस्त हो गई है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी".
Rajasthan Election 2023: ईडी और सीबीआई बीजेपी के भाई हैं- राजस्थान आप प्रभारी
राजस्थान में आम आदमी के प्रभारी विनय शर्मी ने सीएम अशोक गहलोत के ईडी और सीबीआई वाले बयान पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम बहुत पहले से कहते आ रहे हैं कि ईडी और सीबीआई बीजेपी के भाई हैं. वे दिल्ली में लंबे समय से हमें परेशान कर रहे हैं. उन्होंने हमारे दो मंत्रियों को गिरफ्तार किया है. एक मनीष सिसौदिया जिन्होंने दिल्ली में स्कूल बनाए, दूसरे संजय सिंह जिन्होंने हमेशा बीजेपी के खिलाफ संसद से सड़क तक अपनी राय रखी".
Telangana Election 2023: BRS, BJP और AIMIM करते हैं एक-दूसरे की मदद- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के पेद्दापल्ली में कहा, "बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक दूसरे की मदद करते हैं. बीजेपी और एआईएमआईएम को वोट देना बीआरएस की मदद करने के समान है. मुझे कई केसों का सामना करना पड़ा है क्योंकि मैं बीजेपी के खिलाफ खड़ा हूं."