Assembly Election 2023 Live: BJP ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, आप भी देखें

Assembly Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के लिए घमासान जारी है. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 19 Oct 2023 07:05 PM
Telangana Election 2023: करीमनगर में राहुल गांधी ने फिर शुरू की पदयात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के करीमनगर में फिर से अपनी पदयात्रा शुरू की. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा.





देशभर में जाति जनगणना कराएगी कांग्रेस- राहुल गांधी

तेलंगाना रैली में सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस सत्ता में आई तो देशभर में जाति जनगणना कराया जाएगा." इस दौरान उन्होंने बीआरएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सांसद राहुल गांधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार की भी आरोप लगाया.

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी सरकार- अर्जुन मुंडा

छत्तीसगढ़ के कांकेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "पिछले पांच सालों से कांग्रेस सरकार के शासन में जनता त्रस्त हो गई है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी".

Rajasthan Election 2023: ईडी और सीबीआई बीजेपी के भाई हैं- राजस्थान आप प्रभारी

राजस्थान में आम आदमी के प्रभारी विनय शर्मी ने सीएम अशोक गहलोत के ईडी और सीबीआई वाले बयान पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम बहुत पहले से कहते आ रहे हैं कि ईडी और सीबीआई बीजेपी के भाई हैं. वे दिल्ली में लंबे समय से हमें परेशान कर रहे हैं. उन्होंने हमारे दो मंत्रियों को गिरफ्तार किया है. एक मनीष सिसौदिया जिन्होंने दिल्ली में स्कूल बनाए, दूसरे संजय सिंह जिन्होंने हमेशा बीजेपी के खिलाफ संसद से सड़क तक अपनी राय रखी".

Telangana Election 2023: BRS, BJP और AIMIM करते हैं एक-दूसरे की मदद- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के पेद्दापल्ली में कहा, "बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक दूसरे की मदद करते हैं. बीजेपी और एआईएमआईएम को वोट देना बीआरएस की मदद करने के समान है. मुझे कई केसों का सामना करना पड़ा है क्योंकि मैं बीजेपी के खिलाफ खड़ा हूं."

Telangana Election 2023: शराब-रेत पर सीएम और उनके परिवार का कंट्रोल- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री और उनका परिवार सरकार का सबसे जरूरी डिपार्टमेंट कंट्रोल करता है. वह राज्य में शराब, रेत से संबंधित महत्वपूर्ण विभागों को नियंत्रित करते हैं."

Chhattisgarh Elections 2023: दक्षिण रायपुर सीट पर क्या बोले मेयर ऐजाज ढेबा?

रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबा ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी और उत्तरी रायपुर की सीटों से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. उन्होंने कहा, "महंत राम सुंदर दास को दक्षिण रायपुर से टिकट मिला कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर अच्छा निर्णय लिया."






 

Chhattisgarh elections 2023: BJP का ऐलान

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत 40 नेताओं का नाम है.





राहुल गांधी आज तेलंगाना में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Telangana Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार (19 अक्टूबर) को तेलंगाना में पेडापल्ली और करीमनगर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राहुल बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय "विजय भेरी यात्रा" में गुरुवार को भाग लेंगे. इस दौरान वह हाउसिंग बोर्ड सर्कल से करीमनगर के राजीव चौक तक 'पदयात्रा' भी करेंगे. शाम को वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने बुधवार को मुलुगु में एक चुनावी रैली में भाग लिया था और सत्तारूढ़ बीआरएस और भाजपा पर हमला किया था.

राजस्थान चुनाव को लेकर जेपी नड्डा का बड़ा दावा

Rajasthan Assembly Election 2023: चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार (19 ) को भाजपा प्रमुख नड्डा राजस्थान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं, युवाओं, किसानों ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है: 

आप ने की छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदलने की मांग

Chhattisgarh Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी (आप) ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर छठ पूजा के मद्देनजर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तारीख को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध किया है. आप ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में दूसरे चरण के मतदान की तारीख 17 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर करने का प्रस्ताव दिया है.

समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

Samajwadi Party Candidates List: समाजवादी पार्टी ने बुधवार को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में कुल 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. लाल सिंह राठौड़ (सबलगढ़), रीना कुशवाह (जौरा), मंजू सोलंकी (सुमावली), रामनारायण सकवार (दिमनी), आरआर बंसल (जतारा), शिवांगी सिंह यादव (पृथ्वीपुर), लखन लाल शामिल हैं। यादव (जबेरा), जीतेन्द्र कुमार दहायत (गुन्नौर), संजय सिंह (चित्रकूट), चन्द्र प्रकाश पटेल (मैहर), रामशरण कुशवाह (नागौद), त्रिनेत्र शुका (त्योंथर), रामयज्ञ सिंधिया (देवतालाब), अमरेश पटेल (गुढ़), ओम प्रकाश सिंह (सिंगरौली), कुंती कौल (बड़वारा), विपिन वर्मा (चौरई), शमसुल हसन (नरेला), शमा तनवीर (भोपाल-मध्य), राहुल मारन (हुजूर), बाबूलाल मालवीय (शुजालपुर), आफरीन बी (रतलाम शहर) ) से उम्मीदवार होंगे.

असम के सीएम के आरोपों का आज जवाब देंगेः बघेल

Chhattisgarh Election 2023: छत्तसीगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 11 बजे हेलीपैड में मीडिया से चर्चा करेंगे और इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे. असम के सीएम ने कहा था कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने जनता से झूठा वादा किया है, हम ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि हम भूपेश बघेल नहीं हैं. हम यहां सरकार बनाएंगे और राज्य के लोगों से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे.

बैकग्राउंड

Assembly Election 2023 Live: पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने मतदान होना है. सभी दल अब चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी उतारने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बुधवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी.


कांग्रेस ने पिछले दिनों ही 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की थी. पार्टी ने दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश में भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. तेलंगाना औऱ मिजोरम में भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ चुकी है, लेकिन पार्टी की तरफ से राजस्थान में सस्पेंस बना हुआ है. यहां अभी तक पहली लिस्ट जारी नहीं हुई है.


छत्तीसगढ़ में दो चरणों में है वोटिंग


बात अगर छत्तसीगढ़ के लिए जारी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की करें तो पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट कटे भी हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपनी सरकार दोहराना चाहती है.


तेलंगाना में टिकट को लेकर घमासान


बता दें कि कांग्रेस के लिए सबसे खराब स्थिति इस समय तेलंगाना में बनी हुई है. यहां पहली लिस्ट आते ही अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. टिकट कटने से नाराज कार्य़कर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पार्टी दफ्तर के बाहर पुतले जलाए जा रहे हैं. कई बागी होकर बीआरएस और बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, तो कोई पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिए अभियान शुरू करने की बात कह रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.