Assembly Election 2023 Live: 'मेरे लिए राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि डीएनए की लड़ाई है,' निजामाबाद में बोले राहुल गांधी
Election News: एक-दूसरे के विरोधी गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच टकराहट कम होती दिख रही है. पिछले महीने ही दोनों की एक ही मंच पर आपस में बातचीत की फोटो वायरल हुई थी और अब गहलोत ने राजे की तारीफ की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि राज्य में (विधानसभा चुनाव में) कांग्रेस फिर से जीतेगी, क्योंकि हम वो सभी काम कर रहे हैं जो लोग हमसे कराना चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, और मनीष सिसौदिया के नाम शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मिजोरम आए और उन्होंने उन मुद्दों पर बात की जिनका मिजोरम से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह पार्ट टाइम राजनेता हैं. वह विशेष क्षेत्रों के असल मुद्दों को नहीं समझते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि ...आप तेलंगाना में जहां भी जाएंगे, लोग आपको बताएंगे कि वह (केटीआर) एक डीलर हैं, नेता नहीं.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने छतीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान का नाम भी शामिल है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निजामाबाद में एक चाय की दुकान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महिला चाय विक्रेता के साथ-साथ बच्चों से भी बातचीत की.
बीजेपी नेता वसुंधरा राजे पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचीं. उनके अलावा बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां पहुंचे हैं.
जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी नेता शहजाद पूनवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ऐसे समय में राजस्थान में राजनीतिक पर्यटन पर हैं, जब अशोक गहलोत की सरकार कुछ ही दिन बची है. इसलिए उन्हें कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई लूट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP)पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि वह दौसा जिले को प्राथमिकता दे रहे हैं. पानी सबसे पहले दौसा में आएगा. करीब 14 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर हो चुकी हैं. जल शक्ति मंत्री राजस्थान से हैं. वह उनसे (प्रधानमंत्री से) इस परियोजना के बारे में बात कर सकते थे.
Telangana Assembly Election 2023: राहुल गांधी के बयान पर बीआरएस की एमएलसी के कविता ने कहा, "...मैं उनसे (राहुल गांधी) पूरी तरह सहमत हूं कि तेलंगाना के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं. यह जवाहरलाल नेहरू ही थे, जिन्होंने हमें जबरदस्ती आंध्र प्रदेश में विलय कर दिया और हमारी आकांक्षाओं को मार डाला. फिर 1969 में जब हमने अलग राज्य की मांग की, तो वह इंदिरा गांधी ही थीं जिन्होंने गोलीबारी में हमारे 369 युवाओं को मार डाला. पिछले 10 साल में राहुल गांधी ने कभी तेलंगाना के समर्थन में बात नहीं की."
Madhya Pradesh Elections 2023: कांग्रेस के मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार करने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर कांग्रेस इस तरह का व्यवहार करेगी तो कौन उससे हाथ मिलाएगा? बीजेपी एक संगठित पार्टी है और अगर उसके खिलाफ चुनाव लड़ने में भ्रम रहेगा तो सफलता नहीं मिलेगी.
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना के आर्मूर में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहले बीजेपी के लोग यहां बॉलीवुड के हीरो की तरह घूमते थे और अब उनके नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए कतार में लगे हुए हैं, लेकिन हम उन्हें पार्टी में शामिल करना नहीं चाहते.
कांग्रेस नेता रामभाई मेहर के समर्थकों ने भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन मेहर को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जानेके चलते किया जा रहा है.
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट के साथ राजस्थान के दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
तेलंगाना के निजामाबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमारी लड़ाई विचारधारा की है. यह मेरे लिए राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि डीएनए की लड़ाई है. हम उन्हें (बीजेपी को) हर राज्य में हराएंगे. हम यहां तेलंगाना में बीआरएस को हराएंगे और हम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराएंगे."
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि जब चुनाव होते हैं तो टिकटों को लेकर खींचतान स्वाभाविक बात है. हर किसी को लगता है कि टिकट सबसे मजबूत उम्मीदवार को दिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इंडिया गठबंधन और हमारी पार्टी के कई लोग उनके संपर्क में हैं, ऐसी कोई बात नहीं है जिसे चर्चा के बाद हल न किया जा सके.
इंडिया गठबंधन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक INDI गठबंधन बनाया गया है. जब विपक्षी दलों ने लोगों पर पीएम मोदी का प्रभाव देखा, तो कांग्रेस, सपा और आप जैसी पार्टियां एक साथ आ गईं. .सभी विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को हराने के लिए INDI गठबंधन बनाया, लेकिन उनका गठबंधन पहले ही टूट चुका है.
Chhattisgarh Assembly Election 2023: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोग भ्रष्ट, आदिवासी विरोधी भूपेश बघेल सरकार को बदलने के मूड में हैं और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार बनेगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब कोई भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को वोट देना है, क्योंकि निर्वाचित कांग्रेस विधायक चुनाव के बाद बीआरएस में चले जाएंगे. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जैसे हमने (बीजेपी) राहुल गांधी को यूपी के अमेठी से और फिर केरल के वायनाड से भगाया, आपको तेलंगाना से बीआरएस को भगाना है.
बीजेपी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले 40 प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के आज के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस अपने गठबंधन सहयोगियों का कितना सम्मान करती है. जब उनको काम होता है तो वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं और काम के बाद वे इस तरह का व्यवहार करते हैं. यही कांग्रेस का असली चरित्र है.
तेलंगाना मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर ने राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए उन्हें अप्रशिक्षित पॉलिटिशियन बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी से ज्यादा अप्रशिक्षित पॉलिटिशियन नहीं देखा. यह सज्जन हर दूसरे दिन एक नए राज्य में पहुंचते हैं और 'आज की स्क्रिप्ट क्या है?' जैसे सवाल पूछने लगते हैं. उन्हें लोग गांधी सरनेम की वजह से जानते हैं. इस तथ्य के अलावा उनकी योग्यताएं क्या हैं कि वह जवाहरलाल नेहरू के परपोते और इंदिरा गांधी जी के पोते हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा बक्सर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ''वे (बीजेपी) लगातार झूठ बोल रहे हैं. डबल इंजन की सरकार थी, लेकिन यहां नक्सलवाद बढ़ता गया. उसके बाद हमारी सरकार आई और हमने सबका विश्वास जीतने की कोशिश की. हमने हर वर्ग से बात की. हमने आदिवासी, व्यापारी, युवा आदि सबसे बात की और फिर जो रणनीति बनाई, उससे नक्सली पीछे हट गए.''
राजस्थान के दौसा में आयोजित रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "एक सच्चा नेता भविष्य की ओर देखता है, अतीत की ओर नहीं. आपके राज्य (राजस्थान) में कांग्रेस सरकार ने आपके जीवन को बेहतर और आसान बनाने की कोशिश की है."
मशहूर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस पांच राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी. लोग अब फिर से कांग्रेस पर विश्वास करने लगे हैं, क्योंकि इस बीजेपी ने देश में धर्म की जो राजनीति फैलाई है, उससे देश में भाईचारे को नुकसान पहुंचा है.
राजस्थान के झोटवाड़ा से बीजेपी उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने राजस्थान में हार स्वीकार कर ली है, चाहे वो अशोक गहलोत हों या उनका वरिष्ठ नेतृत्व. उन्होंने राजस्थान में कोई काम नहीं किया. हमने सुना है कि प्रियंका वाड्रा यहां रणतंभौर में शेरों के दर्शन करने आ रही हैं. इससे पहले 5 साल में वह कभी भी रेप पीड़िताओं से नहीं मिलीं.”
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा, "हम प्रधानमंत्री से देश में सामाजिक सुरक्षा का अधिकार लागू करने की मांग करते हैं. आप 'विश्वगुरु' बनने की बात करते हैं, यह केवल नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके ही संभव है."
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि, ''कांग्रेस की सूची में 140 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये आदतन अपराधी हैं, जिन पर इनाम है. पार्टी ने ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है. इसी से साफ होता है कि कांग्रेस बुरी तरह ढह गई है, उनके बीच अंदरूनी कलह जारी है.''
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटी रामा राव ने कांग्रेस के राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा "राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जो होमवर्क नहीं करते हैं बल्कि स्थानीय नेताओं की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और वापस चले जाते हैं. मैं उन्हें नेता नहीं बल्कि पाठक मानता हूं. वह बस स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, जो लिखा है उस पर ध्यान नहीं देते. राहुल गांधी कहते हैं कि तेलंगाना में भ्रष्टाचार बढ़ गया है, जबकि उनके पीसीसी प्रमुख (रेवंत रेड्डी) दाऊद इब्राहिम और चार्ल्स शोभराज से भी ज्यादा खतरनाक हैं."
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ये बातें कही हैं.
राजस्थान में बीजेपी की तरफ से सीएम पद के दावेदारों की रेस में शामिल दीया कुमारी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर उनकी जमकर आलोचना की है. विद्याधर नगर से बीजेपी की उम्मीदवार दीया कुमारी ने कहा "क्या उन्होंने तब राजस्थान का दौरा किया था जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं हुई थीं? क्या वह तब आईं थीं जब राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े और यहां कानून व्यवस्था शून्य हो गई. वह रणतंभौर में सिर्फ छुट्टियां बिताने के लिए आती हैं. कांग्रेस को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, वोट मांगने की बात तो भूल ही जाइए.”
बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि, ''छत्तीसगढ़ में माहौल बीजेपी के पक्ष में है. इसके पीछे वजह ये है कि पीएम मोदी ने राज्य के विकास में काफी मदद की है. राज्य को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं. उन्होंने किसानों से धान की खरीद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार में लोग सांप्रदायिक तुष्टिकरण से परेशान हैं. छत्तीसगढ़ में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. यह सरकार दिल्ली में अपने नेताओं के लिए एटीएम बन गई है. छत्तीसगढ़ से खनन माफिया, शराब माफिया या ट्रांसफर माफिया के माध्यम से कांग्रेस के पास खूब फंड जाता है.”
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल का कहना है कि, "हमारे शीर्ष नेतृत्व ने काफी विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों की दोनों सूची जारी की है. कांग्रेस इन चुनावों में नई ऊर्जा और जोश के साथ उतरेगी. काफी विचार-मंथन के साथ उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. हमारे सभी वरिष्ठ नेता निगरानी कर रहे हैं पूरे प्रदेश और विशेष रूप से प्रदेश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सूची जारी की गई है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि 2023 के चुनाव में हम कमलनाथ के नेतृत्व में सफल होंगे.''
तेलंगाना में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को जगतियाल जाने के दौरान एक दुकान पर रुककर डोसा बनाया. राहुल एनएसी बस स्टॉप पर थोड़ी देर के लिए एक टिफिन गाड़ी के पास रुके और डोसा बनाया.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दतिया जिले के भांडेर से टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेता भानु ठाकुर शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बीजेपी में शामिल हो गए.
आज से शुरू हो रहे पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र पर विधायक और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का कहना है कि "हमें कार्य सूची नहीं दी गई है. सरकार ने हमें नहीं बताया है कि वह क्या चर्चा करना चाहती है. हम जल्द ही सीएलपी की बैठक बुलाएंगे और आगे का फैसला लेंगे. राज्यपाल ने इस सत्र को असंवैधानिक बताया है.
केंद्र सरकार और तृणमूल कांग्रेस की टकराहट रुकने का नाम नहीं ले रही है. टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर तक मनरेगा बकाया पर सही जवाब नहीं दिया तो टीएमसी फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू करेगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (20 अक्टूबर) आर्मूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राहुल इस समय तेलंगाना में तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हुए हैं. दिल्ली रवाना होन से पहले वह कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी, जबकि कांग्रेस को बुरी हार मिलेगी.
अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा और एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना के साथ एनडीए गठबंधन में लड़ेगी. सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है.
इंडिया ब्लॉक में शामिल राष्ट्रीय लोक दल भी राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरेगी. जयंत चौधरी की अगुवाई वाली आरएलडी ने यहां कम से कम छह सीटों पर लड़ने की बात कही है और पार्टी कांग्रेस से इसकी मांग करेगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि, ''इस राज्य के निर्माण में बीजेपी की अहम भूमिका रही है और बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काफी काम किया है. कांकेर पहुंचे मुंडा ने कहा कि लोग मौजूदा सरकार से परेशान हैं. इस बार बीजेपी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतेगी.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां सियासी पारा भी गर्म होता जा रहा है. रोज यहां नए-नए समीकरण और राजनीतिक ड्रामा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक नया सीन गुरुवार (19 अक्टूबर) को तब देखने को मिला, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी की वरिष्ठ नेता और दो बार सीएम रहीं वसुंधरा राजे के समर्थन में बोलते दिखे.
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थन में बोलते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा, “एक कमजोर क्षण में उनकी सरकार को गिराने से इनकार करने के लिए उन्हें अपनी पार्टी की ओर से परेशान नहीं किया जाना चाहिए.” बता दें कि गहलोत ने पहले भी इस मुद्दे पर वसुंधरा राजे के प्रति आभार व्यक्त किया था.
'पार्टी की रणनीति से ऊपर हैं वसुंधरा राजे'
भाजपा में वसुंधरा राजे को कथित तौर पर दरकिनार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि “यह बीजेपी का आंतरिक मामला है और वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि मेरी वजह से उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए. यह उनके साथ अन्याय होगा. भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री विपक्षी सरकारों को हटाने की अपनी पार्टी की रणनीति से ऊपर हैं.”
'सरकार बचाने में राजे ने की थी मदद'
अशोक गहलोत ने कहा कि “इस साल मई में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के विद्रोह के दौरान जब उनकी सरकार पर खतरा था, तब वसुंधरा राजे और दो अन्य भाजपा नेताओं ने उनकी सरकार को बचाने में मदद की थी.” हालांकि गहलोत के इस दावे पर वसुंधरा राजे ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि “अनुभवी नेता की टिप्पणी सद्भावना का नहीं बल्कि द्वेष का संकेत है.”
वसुंधरा राजे ने कहा, उनकी प्रशंसा सिर्फ द्वेष
वसुंधरा राजे ने आगे कहा, "2003 के बाद से अशोक गहलोत को कभी बहुमत नहीं मिला है. यही कारण है कि वह मुझे अपना सबसे बड़ा दुश्मन और अपने रास्ते का कांटा मानते हैं यही कारण है कि उनकी प्रशंसा में मेरे लिए कोई सद्भावना नहीं है, केवल द्वेष है."
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -