Assembly Election 2023 Live: राजस्थान चुनाव में बीजेपी का पावर प्ले, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे जनसभाएं
Assembly Election 2023 Live Updates: राजस्थान में आज BJP, कांग्रेस और आप की तरफ से कई बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली, जनसभा और रोड शो करेंगे. यहां सबसे बड़ा प्रोग्राम पीएम मोदी का है.
LIVE
Background
Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं. जैसै-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा औऱ अन्य दल यहां अपने बड़े नेताओं की जनसभा के जरिये वोटरों को लुभाने में लगे हैं. रोज एक बड़ा नेता 2-3 जनसभा कर रहा है.
इसी कड़ी में मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में कई बड़े नेताओं की जनसभा, रैली और रोड शो है. इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है. पीएम मोदी आज राजस्थान में तीन जनसभा को संबोधित करने के बाद जयपुर में एक रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के कई और बड़े नेता आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम
पीएम मोदी की पहली विजय संकल्प सभा अंता में दोपहर 12 बजे से होगी. इसके बाद वह कोटा में अपनी दूसरी विजय संकल्प सभा दोपहर 1:30 बजे से करेंगे. मोदी की तीसरी विजय संकल्प सभा करौली में दोपहर 3:45 बजे से होगी. इसके बाद जयपुर में शाम 6 बजे से रोड शो की शुरुआत होगी. रोड शो सांगानेरी गेट से होगी. इसके बाद रोड शो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपेलिया बाजार व गेट, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार होते हुए निकलेंगे.
जेपी नड्डा कहां-कहां करेंगे जनसभा
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में आज (21 नवंबर) चुनावी प्रचार की कमान संभालेंगे. वह दो आमसभा के अलावा एक रोड शो भी करेंगे. उनकी पहली आमसभा धोद में सुबह 11 बजे से होगी. नड्डा दूसरी आमसभा फतेहपुर में दोपहर 1 बजे से होगी. इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर 3 बजे से नड्डा रोड शो करेंगे.
अमित शाह भी संभालेंगे कमान
नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के अलावा अमित शाह भी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में चुनावी प्रचार की कमान संभाले नजर आएंगे. उनकी यहां तीन जनसभा और एक रोड शो है. पहली जनसभा किसनगढ़ बास में दोपहर 12:30 बजे से, दूसरी जनसभा नीम का थाना विधानसभा एरिया में दोपहर 2 बजे से, तीसरी जनसभा नवलगढ़ विधानसभा एरिया में दोपहर 3 बजे से होगी. अमित शाह का रोड शो सवाई माधोपुर में शाम 5 बजे से शुरू होगा.
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी मैदान में
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों के लिए कई जनसभा करेंगे. सबसे पहले वह उदयपुर में सुबह 11:30 बजे एक चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जालौर में दोपहर 1:30 एक रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह बाड़मेर पहुंचेंगे और बायतु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस आज जारी करेगी मैनिफेस्टो
वहीं, चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस आज राजस्थान के लिए अपना मैनिफेस्टो भी जारी करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर में 2 बजे अपना मैनिफेस्टो जारी कर देंगे. इसके अलावा वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे. यही नहीं, पार्टी की तरफ से आज मनीष तिवारी, पवन खेड़ा, अल्का लांबा, जयराम रमेश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अभय दुबे जैसे नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अन्य दलों के नेता की जनसभाएं
कांग्रेस और बीजेपी से अलग मंगलवार (21 नवंबर) को कई अन्य दलों के नेताओं की भी जनसभा है. नीम का थाना में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर 1 बजे चुनावी सभा करेंगे. वहीं, टोंक में आज हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद की सभा निवाई विधानसभा के जगतपुरा जोधपुरिया के पास दोपहर 1 बजे से होगी.
ये भी पढ़ें
Telangana Election 2023: मोदी या अमित शाह नहीं, ईडी और सीबीआई बीजेपी के स्टार प्रचारक - प्रियांक खरगे
तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का कहना है कि, "इसमें आश्चर्य की क्या बात है? ऐसा पिछले 10 साल से हो रहा है. बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी या अमित शाह नहीं, बल्कि सीबीआई, ईडी और आईटी हैं. मैं इससे आश्चर्य में नहीं हूं. जो कोई भी देश में मौजूदा शासन के खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ पहली कार्रवाई आईटी-ईडी की छापेमारी होती है.''
#WATCH | Telangana Elections | On Central agencies' raids on Congress leaders, Karnataka Minister Priyank Kharge says, "What is surprising? This has been happening for the past 10 years. CBI, ED and IT are BJP's star campaigners - not Modi or Amit Shah...I am not surprised.… pic.twitter.com/EgplJQwpxO
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने जनसभा में गहलोत सरकार को घेरा
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान के बारन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में परिवर्तन की भावना प्रचंड है. उन्होंने नारा भी दिया, राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार."
Rajasthan Election 2023: आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी कांग्रेस - राहुल गांधी
राजस्थान के वल्लभनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी. जाति जनगणना देश का 'एक्स-रे' है, इसे करना जरूरी है.”
Rajasthan Election 2023: हमारे मेनिफेस्टो में हेल्थ सेक्टर के लिए क्रांतिकारी कदम - सचिन पायलट
कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सचिन पायलट ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाने का वादा किया है. आप हमारे घोषणापत्र की तुलना बीजेपी के वादों से कर सकते हैं. बीजेपी के घोषणापत्र में आपको कुछ भी नया और अच्छा नहीं मिलेगा."
VIDEO | "We have announced revolutionary steps in the field of health in our manifesto. You can compare our manifesto with the promises of BJP. There is no creative imagination in it (BJP manifesto)," says Congress leader @SachinPilot on party's manifesto for… pic.twitter.com/Jj7Da5XNCN
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023
Telangana Election 2023: कांग्रेस और बीजेपी पर बरसे अकबरुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "उन्होंने (भाजपा) हमारे बच्चों को जेल में डाल दिया. उन्होंने 'हिजाब' के नाम पर हमारी लड़कियों को स्कूल जाने से रोक दिया, हमारे घरों को ध्वस्त कर दिया. क्या यही 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास' है? दूसरी ओर, एक नई दुकान खुल गई है - 'मोहब्बत की दुकान'. नेहरू-गांधी परिवार ने लंबे समय तक देश पर शासन किया है. मेरे पास दंगों की एक सूची है, जो कांग्रेस के शासन के दौरान हुए थे.'
VIDEO | "They (BJP) put our children in jail. They stopped our girls from going to school in the name of 'hijab', demolished our homes. Is this 'sabka saath, sabka vishwas, sabka vikas'? On the other hand, a new shop has opened - 'mohabbat ki dukan'. The Nehru-Gandhi family has… pic.twitter.com/qqxqNbZnqt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023