Assembly Election 2023 Live: राजस्थान चुनाव में बीजेपी का पावर प्ले, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे जनसभाएं
Assembly Election 2023 Live Updates: राजस्थान में आज BJP, कांग्रेस और आप की तरफ से कई बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली, जनसभा और रोड शो करेंगे. यहां सबसे बड़ा प्रोग्राम पीएम मोदी का है.
तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का कहना है कि, "इसमें आश्चर्य की क्या बात है? ऐसा पिछले 10 साल से हो रहा है. बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी या अमित शाह नहीं, बल्कि सीबीआई, ईडी और आईटी हैं. मैं इससे आश्चर्य में नहीं हूं. जो कोई भी देश में मौजूदा शासन के खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ पहली कार्रवाई आईटी-ईडी की छापेमारी होती है.''
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान के बारन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में परिवर्तन की भावना प्रचंड है. उन्होंने नारा भी दिया, राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार."
राजस्थान के वल्लभनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी. जाति जनगणना देश का 'एक्स-रे' है, इसे करना जरूरी है.”
कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सचिन पायलट ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाने का वादा किया है. आप हमारे घोषणापत्र की तुलना बीजेपी के वादों से कर सकते हैं. बीजेपी के घोषणापत्र में आपको कुछ भी नया और अच्छा नहीं मिलेगा."
एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "उन्होंने (भाजपा) हमारे बच्चों को जेल में डाल दिया. उन्होंने 'हिजाब' के नाम पर हमारी लड़कियों को स्कूल जाने से रोक दिया, हमारे घरों को ध्वस्त कर दिया. क्या यही 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास' है? दूसरी ओर, एक नई दुकान खुल गई है - 'मोहब्बत की दुकान'. नेहरू-गांधी परिवार ने लंबे समय तक देश पर शासन किया है. मेरे पास दंगों की एक सूची है, जो कांग्रेस के शासन के दौरान हुए थे.'
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने पर कांग्रेस नेता सी. पी. जोशी का कहना है कि, "घोषणापत्र में सात गारंटी दी गई है. इसमें प्रमुख है गृह लक्ष्मी सम्मान योजना, 10,000 रुपये प्रति वर्ष बैंक खातों में ट्रांसफर करना, कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देना, OPS पर कानून, किसानों को बिना ब्याज के 2 लाख रुपये का लोन और पंचायत सर्विस कैडर."
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार (21 नवंबर) को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद कहा, ''हमने जिस तरह से राजस्थान की वित्तीय स्थिति को संभाला है, उससे राजस्थान की जनता को गर्व महसूस होगा. राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 फीसदी बढ़ी है. 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में नंबर-वन स्थान हासिल करना हमारा सपना है. 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है."
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया.
एआईएमआईएम प्रमुख औवेसी ने तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी और कांग्रेस हमें तेलंगाना चुनाव से दूर रखने के लिए मिलकर काम कर रही है."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार (21 नवंबर) को जयपुर पहुंचे. वह कुछ घंटों बाद कांग्रेस का मैनिफेस्टो जारी करेंगे.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि, ''मैं सभी से हमारी सरकार को दोहराने की अपील कर रहा हूं. मेरे कार्यकाल में बने कानून और योजनाओं की गारंटी का बड़ा प्रभाव पड़ा है. ये गारंटी तब लागू होंगी जब फिर से हमारी सरकार बन जाएगी.
राजस्थान के बीकानेर में सोमवार (20 नवंबर) को विशाल रोड शो का नेतृत्व करने के बाद, पीएम मोदी ने यह निर्देश जारी किए थे कि रोड शो के बाद इस पूरे रास्ते में तेजी से सफाई अभियान चलाया जाए. मोदी के इस निर्देश को गंभीरता से लेते हुए भाजपा कार्यकर्ता तुरंत हरकत में आए और रातों रात पूरे रूट की सफाई कर दी.
पीयूष गोयल ने मंगलवार (21 नवंबर) को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को राजस्थान में विपक्षी पार्टी बनने का मौका भी नहीं मिलेगा."
तिजारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला, "राजस्थान में कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने, विकास शुरू करने और शासन प्रदान करने में विफल रही है. वर्तमान में, कांग्रेस के शासन में राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है."
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं. जैसै-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा औऱ अन्य दल यहां अपने बड़े नेताओं की जनसभा के जरिये वोटरों को लुभाने में लगे हैं. रोज एक बड़ा नेता 2-3 जनसभा कर रहा है.
इसी कड़ी में मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में कई बड़े नेताओं की जनसभा, रैली और रोड शो है. इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है. पीएम मोदी आज राजस्थान में तीन जनसभा को संबोधित करने के बाद जयपुर में एक रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के कई और बड़े नेता आज राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम
पीएम मोदी की पहली विजय संकल्प सभा अंता में दोपहर 12 बजे से होगी. इसके बाद वह कोटा में अपनी दूसरी विजय संकल्प सभा दोपहर 1:30 बजे से करेंगे. मोदी की तीसरी विजय संकल्प सभा करौली में दोपहर 3:45 बजे से होगी. इसके बाद जयपुर में शाम 6 बजे से रोड शो की शुरुआत होगी. रोड शो सांगानेरी गेट से होगी. इसके बाद रोड शो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपेलिया बाजार व गेट, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार होते हुए निकलेंगे.
जेपी नड्डा कहां-कहां करेंगे जनसभा
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में आज (21 नवंबर) चुनावी प्रचार की कमान संभालेंगे. वह दो आमसभा के अलावा एक रोड शो भी करेंगे. उनकी पहली आमसभा धोद में सुबह 11 बजे से होगी. नड्डा दूसरी आमसभा फतेहपुर में दोपहर 1 बजे से होगी. इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर 3 बजे से नड्डा रोड शो करेंगे.
अमित शाह भी संभालेंगे कमान
नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के अलावा अमित शाह भी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में चुनावी प्रचार की कमान संभाले नजर आएंगे. उनकी यहां तीन जनसभा और एक रोड शो है. पहली जनसभा किसनगढ़ बास में दोपहर 12:30 बजे से, दूसरी जनसभा नीम का थाना विधानसभा एरिया में दोपहर 2 बजे से, तीसरी जनसभा नवलगढ़ विधानसभा एरिया में दोपहर 3 बजे से होगी. अमित शाह का रोड शो सवाई माधोपुर में शाम 5 बजे से शुरू होगा.
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी मैदान में
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों के लिए कई जनसभा करेंगे. सबसे पहले वह उदयपुर में सुबह 11:30 बजे एक चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जालौर में दोपहर 1:30 एक रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह बाड़मेर पहुंचेंगे और बायतु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस आज जारी करेगी मैनिफेस्टो
वहीं, चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस आज राजस्थान के लिए अपना मैनिफेस्टो भी जारी करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जयपुर में 2 बजे अपना मैनिफेस्टो जारी कर देंगे. इसके अलावा वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे. यही नहीं, पार्टी की तरफ से आज मनीष तिवारी, पवन खेड़ा, अल्का लांबा, जयराम रमेश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अभय दुबे जैसे नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अन्य दलों के नेता की जनसभाएं
कांग्रेस और बीजेपी से अलग मंगलवार (21 नवंबर) को कई अन्य दलों के नेताओं की भी जनसभा है. नीम का थाना में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर 1 बजे चुनावी सभा करेंगे. वहीं, टोंक में आज हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद की सभा निवाई विधानसभा के जगतपुरा जोधपुरिया के पास दोपहर 1 बजे से होगी.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -