Assembly Election 2023 Live: ‘कांग्रेस की ध्रुवीकरण की राजनीति राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगी’, गहलोत सरकार पर फिर बरसे पीएम मोदी
Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है.
LIVE
![Assembly Election 2023 Live: ‘कांग्रेस की ध्रुवीकरण की राजनीति राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगी’, गहलोत सरकार पर फिर बरसे पीएम मोदी Assembly Election 2023 Live: ‘कांग्रेस की ध्रुवीकरण की राजनीति राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगी’, गहलोत सरकार पर फिर बरसे पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/989e8d5adc4b1882daa071afe9bac9051699512251629426_original.jpg)
Background
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. मतदान से एक दिन पहले यानी गुरुवार (23 नवंबर) को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में प्रचार बंद होने से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई दिग्गज आज (22 नवंबर) अलग-अलग इलाकों में जाकर जनसभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 नवंबर) को राजस्थान में दो जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा सागवाड़ा डूंगरपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी, जबकि प्रधानमंत्री की दूसरी जनसभा जहाजपुर भीलवाड़ा में दोपहर 1:15 बजे से होगी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार (21 नवंबर) को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में तीन जनसभा और एक रोड शो किया था.
अमित शाह करेंगे तीन जनसभा
पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वोटरों को साधने में लगे हैं. इसी कड़ी में उनकी आज (22 नवंबर) राजस्थान में चुनाव प्रचार को लेकर तीन जनसभाएं हैं. उनकी पहली जनसभा जैतारण विधानसभा एरिया से सुबह 11 बजे होगी. दूसरी जनसभा जालौर विधानसभा एरिया में दोपहर 12:30 बजे से होगी. अमित शाह की तीसरी जनसभा रानीवाड़ा विधानसभा एरिया में सुबह करीब 2 बजे से शुरू होंगी.
जेपी नड्डा भी आज उतरेंगे मैदान में
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज एक बार फिर से चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. उनकी पहली जनसभा दांतारामगढ़ विधानसभा एरिया में पर दोपहर 12:15 बजे से होगी. इसके बाद इनकी दूसरी जनसभा दौरा विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे से है.
गुरुवार को बंद हो जाएगा राजस्थान में चुनाव प्रचार
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है. ऐसे में वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी कल शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, घोटाले और महिलाओं के खिलाफ अपराध होंगे - जेपी नड्डा
दांता रामगढ में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, "जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, घोटाले, महिलाओं के खिलाफ अपराध और लूट होगी. जहां भाजपा होगी, वहां विकास, वृद्धि, महिलाओं का सम्मान और किसानों की मजबूती होगी."
VIDEO | "Where there will be Congress, there will be corruption, scams, crimes against women and loot; and where there will be BJP, there will be development, growth, respect of women, and strengthening of farmers," says BJP chief @JPNadda at a public rally in Danta Ramgarh,… pic.twitter.com/DlQSR6TQZq
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
Rajasthan Election 2023: फिर गहलोत पर बरसे मोदी
राजस्थान के कोटड़ी में बुधवार (22 नवंबर) को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान की संस्कृति पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. कांग्रेस ने ध्रुवीकरण के लिए जो रास्ता अपनाया है, वह राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगा."
VIDEO | "A big danger is hovering over Rajasthan's culture. The road that the Congress has taken for polarisation will lead Rajasthan towards devastation," says PM Modi addressing an election rally in Kotri, Rajasthan.#RajasthanElection2023 #AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
(Full… pic.twitter.com/wys0ymDTWM
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इतिहास बदलने जा रही है - दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि, ''कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राजस्थान में लोगों की भलाई के लिए काम किया है. यह इस सरकार की सबसे बड़ी यूएसपी है. अगले साल हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिए हम ऐसी सभी नीतियां शुरू करेंगे. हरियाणा की शुरुआत राजस्थान से हो चुकी है. साइलेंट वोटर्स हमारे साथ हैं. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इतिहास बदलने जा रही है."
Rajasthan | Rajasthan Elections | Jaipur: Congress MP Deepender Singh Hooda says, "The Congress party always worked for the betterment of people in Rajasthan. This is the biggest USP of this government... For the Haryana election in the next year, we will initiate all the… pic.twitter.com/ndS4DIOH27
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Telangana Election 2023: ओवैसी ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला
तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार (22 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम नहीं गए और वे अमेठी में हार गए. यदि हम जाएंगे, तो क्या वे इतना रोना नहीं रोएंगे? हम नहीं गए तो भी स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया, वे अपने परदादा, दादी और पिता की सीट बचाने में सक्षम नहीं थे. राहुल गांधी ने वायनाड इसलिए जीता क्योंकि मुस्लिम लीग से उन्हें 35% मुस्लिम वोट मिले थे. ये भारतीय राजनीति का सच है...कांग्रेस के लिए अगर कोई वोटर बचा है तो वो हैं मुस्लिम वोट और इसीलिए कांग्रेस AIMIM की अल्पसंख्यक सशक्तिकरण और नेतृत्व की चिंता से परेशान है.''
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "We didn't go and they lost in Amethi so if we go, won't they cry so much? We didn't go and Smriti Irani defeated him...They were not able to save their great-grandfather, grandmother and father's seat...Rahul… pic.twitter.com/Zca2VgOFDy
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Rajasthan Election 2023: किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर करेंगे 12 हजार रुपये - अमित शाह
राजस्थान के पाली में बुधवार (22 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि को 6,000 रुपये हैसे बढ़ाकर 12,000 रुपये कर देंगे. बीजेपी सरकार एमएसपी पर बाजरा खरीदेगी. बीजेपी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी."
#WATCH | Pali, Rajasthan: While addressing a public meeting, Union Home Minister Amit Shah says, "...We have decided that after our government is formed, PM Kisan Samman Nidhi, which is Rs 6,000, we will make it Rs 12,000... The BJP government will buy millet at MSP... The BJP… pic.twitter.com/q1TPxKIPYz
— ANI (@ANI) November 22, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)