Assembly Election 2023 Live: ‘कांग्रेस की ध्रुवीकरण की राजनीति राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगी’, गहलोत सरकार पर फिर बरसे पीएम मोदी

Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. इस बार यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Nov 2023 02:41 PM
Rajasthan Election 2023: जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, घोटाले और महिलाओं के खिलाफ अपराध होंगे - जेपी नड्डा

दांता रामगढ में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, "जहां कांग्रेस होगी, वहां भ्रष्टाचार, घोटाले, महिलाओं के खिलाफ अपराध और लूट होगी. जहां भाजपा होगी, वहां विकास, वृद्धि, महिलाओं का सम्मान और किसानों की मजबूती होगी."





Rajasthan Election 2023: फिर गहलोत पर बरसे मोदी

राजस्थान के कोटड़ी में बुधवार (22 नवंबर) को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान की संस्कृति पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. कांग्रेस ने ध्रुवीकरण के लिए जो रास्ता अपनाया है, वह राजस्थान को बर्बादी की ओर ले जाएगा."





Rajasthan Election 2023: कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इतिहास बदलने जा रही है - दीपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि, ''कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राजस्थान में लोगों की भलाई के लिए काम किया है. यह इस सरकार की सबसे बड़ी यूएसपी है. अगले साल हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिए हम ऐसी सभी नीतियां शुरू करेंगे. हरियाणा की शुरुआत राजस्थान से हो चुकी है. साइलेंट वोटर्स हमारे साथ हैं. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इतिहास बदलने जा रही है."





Telangana Election 2023: ओवैसी ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला

तेलंगाना के हैदराबाद में बुधवार (22 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम नहीं गए और वे अमेठी में हार गए. यदि हम जाएंगे, तो क्या वे इतना रोना नहीं रोएंगे? हम नहीं गए तो भी स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया, वे अपने परदादा, दादी और पिता की सीट बचाने में सक्षम नहीं थे. राहुल गांधी ने वायनाड इसलिए जीता क्योंकि मुस्लिम लीग से उन्हें 35% मुस्लिम वोट मिले थे. ये भारतीय राजनीति का सच है...कांग्रेस के लिए अगर कोई वोटर बचा है तो वो हैं मुस्लिम वोट और इसीलिए कांग्रेस AIMIM की अल्पसंख्यक सशक्तिकरण और नेतृत्व की चिंता से परेशान है.''





Rajasthan Election 2023: किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर करेंगे 12 हजार रुपये - अमित शाह

राजस्थान के पाली में बुधवार (22 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि को 6,000 रुपये हैसे बढ़ाकर 12,000 रुपये कर देंगे. बीजेपी सरकार एमएसपी पर बाजरा खरीदेगी. बीजेपी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी."





Rajasthan Election 2023: भ्रष्टाचार से भरी कांग्रेस परेशान है - शिवराज सिंह चौहान

राजस्थान में चुनाव प्रचार के लए पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि, ''भ्रष्टाचार से भरी कांग्रेस परेशान है. पीएम मोदी किसी भी भ्रष्ट या धोखेबाज को नहीं छोड़ेंगे. इसी डर की वजह से वे ऐसे अजीब कमेंट्स कर रहे हैं."





Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी का रोड शो रहा फेल - गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि, "पीएम मोदी का रोड शो फेल रहा है. ये सिर्फ 9 किलोमीटर का रोड शो था. वे बहुत घबरा गए थे और बाद में बाहर से लोगों को बुलाया. उन्होंने कभी भी स्थानीय मुद्दों पर चर्चा नहीं की."





Rajasthan Election 2023: राजस्थान में हासिल करेंगे अब तक की सबसे बड़ी जीत - केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि, ''मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हो चुके हैं और हम चुनाव जीत रहे हैं. राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव हैं और वहां हम राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने जा रहे हैं.''





Rajasthan Election 2023: कांग्रेस और गहलोत सरकार पर फिर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने राजस्थान पहुंचे. बुधवार (22 नवंबर) को सागवाड़ा डूंगरपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम ने इस इलाके से अपना खास रिश्ता बताते हुए कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा जिस धरती को सटीक भविष्यवाणी के लिए मावजी महराज को आशीर्वाद मिला है, वहां साफ-साफ दिख रहा है कि भाजपा आ रही है.

Rajasthan Election 2023: आलाकमान जो रोल देगा, उस पर कायम रहूंगा - अशोक गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है, "मेरी भूमिका हमेशा वही रही है जो आलाकमान चाहता है. मैं अपनी भूमिका खुद तय नहीं करता हूं. आलाकमान मुझे जो भूमिका देगा, मैं उस पर कायम रहूंगा."





Telangana Election: ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर को भगाया

AIMIM नेता अकबरुद्दीन औवेसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पुलिस इंस्पेक्टर को जनसभा स्थल से निकल जाने को कह रहे हैं. वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर ओवैसी को भाषण रोकने के लिए कहता है, क्योंकि उनका भाषण आदर्श आचार संहिता के अनुसार समय से अधिक हो गया था. रोकने के बाद ही ओवैसी इंस्पेक्टर को भगाते दिख रहे हैं. यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जब ओवैसी हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.





Telangana Election 2023: तेलंगाना मुस्लिम जेएसी ने कांग्रेस को दिया समर्थन

तेलंगाना मुस्लिम जेएसी ने बुधवार (22 नवंबर) को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है.





बैकग्राउंड

Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. मतदान से एक दिन पहले यानी गुरुवार (23 नवंबर) को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में प्रचार बंद होने से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई दिग्गज आज (22 नवंबर) अलग-अलग इलाकों में जाकर जनसभाओं को संबोधित करते नजर आएंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 नवंबर) को राजस्थान में दो जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा सागवाड़ा डूंगरपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी, जबकि प्रधानमंत्री की दूसरी जनसभा जहाजपुर भीलवाड़ा में दोपहर 1:15 बजे से होगी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार (21 नवंबर) को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में तीन जनसभा और एक रोड शो किया था.


अमित शाह करेंगे तीन जनसभा


पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वोटरों को साधने में लगे हैं. इसी कड़ी में उनकी आज (22 नवंबर) राजस्थान में चुनाव प्रचार को लेकर तीन जनसभाएं हैं. उनकी पहली जनसभा जैतारण विधानसभा एरिया से सुबह 11 बजे होगी. दूसरी जनसभा जालौर विधानसभा एरिया में दोपहर 12:30 बजे से होगी. अमित शाह की तीसरी जनसभा रानीवाड़ा विधानसभा एरिया में सुबह करीब 2 बजे से शुरू होंगी.


जेपी नड्डा भी आज उतरेंगे मैदान में 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज एक बार फिर से चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. उनकी पहली जनसभा दांतारामगढ़ विधानसभा एरिया में पर दोपहर 12:15 बजे से होगी. इसके बाद इनकी दूसरी जनसभा दौरा विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे से है.


गुरुवार को बंद हो जाएगा राजस्थान में चुनाव प्रचार


बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है. ऐसे में वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी कल शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था.


ये भी पढ़ें


10 दिन के बाद भी टनल में फंसे हैं मजदूर, पाइप लाइन से पहुंचाया जा रहा खाना, सुरंग में पानी-ऑक्सीजन की सप्लाई | बड़ी बातें

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.