Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने झोंकी ताकत
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस बार चुनाव में कांग्रेस और BJP के बीच कड़ा मुकाबला है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था.
LIVE
![Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने झोंकी ताकत Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने झोंकी ताकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/90dc62ccf908aaa90817d6bc16dd91e11700702561163858_original.jpg)
Background
Assembly Election 2023 Live Update: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार का दौर गुरुवार (23 नवंबर) शाम 6 बजे थम जाएगा. इसके बाद कहीं भी रोड शो, जुलूस, रैली और सभा आदि आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इन सबके बीच चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज (23 नवंबर) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. दोनों ही दलों की तरफ से आज राजस्थान में कई बड़े नेता जनसभा और रैली को संबोधित करने आएंगे. आज राज्य में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे कई बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
पीएम आज राजस्थान में तीन कार्यक्रमों शामिल होंगे. वह देवगढ़ में करीब 12:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम 4 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए मथुरा पहुंचेंगे. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शाम 4:30 बजे शामिल होंगे.
अमित शाह करेंगे दो रोड शो
आज (23 नवंबर) चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह भी राजस्थान में रहेंगे. यहां वह जयपुर में सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वह दोपहर 1 बजे निम्हाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ में एक रोड शो करेंगे. यहां से निकलकर वह नाथद्वारा पहुंचेंगे और 2:30 बजे एक और रोड शो में शामिल होंगे. अमित शाह दोनों रोड शो को करने के बाद श्रीनाथ जी मंदिर जाएंगे और वहां शाम 4 बजे पूजा अर्चना करेंगे.
कांग्रेस के दिग्गज भी मैदान में
बीजेपी की तरह ही कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने बड़े नेताओं को उतारा है. पार्टी की तरफ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और कई दूसरे बड़े नेता आज रैली, जनसभा और रोड शो के जरिये वोटर्स को लुभाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh Election 2023: 15 सीटों से आगे नहीं बढ़ेगी बीजेपी - भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी 15 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज नहीं कर पाएगी."
"Lets see if they cross 15 seats..." Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's scathing attack on BJP
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/pYq5Vzy4uY#bhupeshbaghel #BJP #Chhattisgarh pic.twitter.com/dvCpkG8Se6
Kolkata Politics: महुआ मोइत्रा को लोकसभा से हटाना चाहती है बीजेपी - ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि, "बीजेपी की योजना महुआ मोइत्रा को लोकसभा से हटाने की है. इससे उन्हें चुनाव से पहले और अधिक लोकप्रिय होने में मदद मिलेगी. वह जो संसद के अंदर बोलती थीं, अब वह बाहर बोलेंगी."
Kolkata | West Bengal CM Mamata Banerjee says "Their (BJP) plan is to remove Mahua Moitra (from Lok Sabha). This will help her become more popular before the elections. What she used to speak inside (Parliament), now she will speak outside..." pic.twitter.com/V10seOqprj
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Telangana Election 2023: केसीआर कर रहे तुष्टीकरण की राजनीति - जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार (23 नवंबर) को एक जनसभा में कहा, ''पीएम मोदी जो पैसा यहां भेजते हैं, केसीआर की भ्रष्ट सरकार ने उसे लोगों तक पहुंचने नहीं देती है. हमें इस सरकार को बदलना है और यहां बीजेपी को चुनना है. आज तेलंगाना में सबसे ज्यादा महंगाई है. केसीआर यहां तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. पीएम मोदी संतुष्टि की राजनीति कर रहे हैं."
#WATCH | Telangana: BJP national president JP Nadda says, "The money that PM Modi sends here, the corrupt government of KCR hasn't implemented it on the ground. We have to change this government and elect the BJP here. The highest inflation today is in Telangana. KCR is doing… pic.twitter.com/pJXz7lFSFR
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Telangana Election 2023: कांग्रेस तेलंगाना में हजारों मौत के लिए जिम्मेदार - केटीआर
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस के नेता केटीआर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी से यह कहना चाहता हूं कि उन्हें राज्य के इतिहास को समझना चाहिए. कांग्रेस 1956 से लेकर 2014 तक हजारों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के युवाओं की हत्या की है. उनके हाथ उनके खून से रंगे हैं. भले ही खरगे जी इसे स्वीकार करें या न करें, लेकिन तेलंगाना के लोग इसे अच्छी तरह से जानते हैं."
VIDEO | "I want to tell this to (Mallikarjun) Kharge ji that he should understand the history of the state. Congress is responsible for the death of thousands of people from 1956 to 2014. Congress party is the murdered of Telangana youth. They have blood on their hands. Whether… pic.twitter.com/yIvPteuwi5
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2023
Rajasthan Election 2023: मोदी का गहलोत सरकार पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (23 नवंबर) को राजस्थान के देवगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर कहा, “आज मैं इस जनसभा में पुरुष और महिलाओं की इतनी भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं. मैं इतनी बड़ी तादात में हम सबको आशीर्वाद देने के लिए आने वालों को आभार और माताओं व बहनों को प्रणाम करता हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)